इन दिनों थिएटर में कुली, वॉर 2, परम सुंदरी जैसी फिल्में लगी हैं. बागी 4 रिलीज के लिए तैयार है. फैंस बड़ी फिल्मों के इंताजर में रहते हैं. आज हम आपको अपकमिंग टॉप 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लेकर बहुत बज है. इन फिल्मों को ग्रैंड लेवल पर लाया जा रहा है.

SSMB29

एसएस राजामौली इंडस्ट्री के टॉप फिल्ममेकर में से एक हैं. वो जब भी कोई फिल्म लेकर आते हैं, वो बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आती है. अब वो महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा से साथ फिल्म बना रहे हैं. फिल्म का नाम है SSMB29. फिल्म का बजट 1000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म को 120 देशों में रिलीज किया जाएगा. इसी के साथ फिल्म ने शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शाहरुख खान की पठान को 100 देशों में रिलीज किया गया था. फिल्म के नवंबर 2025 में रिलीज होने की खबरें हैं.

लव एंड वॉर

संजय लीला भंसाली फिल्म लव एंड वॉर लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आएंगे. फिल्म एक रोमांस ड्रामा है. खबरें हैं कि इस फिल्म का ग्रैंड क्लाइमैक्स इटली में शूट हो रहा है. फिल्म के मार्च 2026 में रिलीज होने की खबरें हैं.

रामायण पार्ट 1 और पार्ट 2

रणबीर कपूर फिल्म रामायण लेकर आ रहे हैं. फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी. रामायण का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण के रोल में हैं. फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट रहे हैं. इस को 4000 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है. ये फिल्म इंडिया की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बनने वाली है. इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा बज है.

फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होगी. वहीं दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज होगा.

कांतारा 2

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा 2022 में आई थी. इस छोटे बजट की फिल्म ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म ने 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. हर तरफ फिल्म की चर्चा थी. अब फिल्म का सेकंड पार्ट आने वाला है. कांतारा 2 को ग्रैंड लेवल पर लाया जा रहा है. फिल्म का बजट 125 करोड़ है. फिल्म के 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने की खबरें हैं.

ब्रह्मास्त्र 2

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' साल 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. अब फिल्म के सेकंड पार्ट का इंतजार हो रहा है. फिल्म को बड़े लेवल पर रिलीज करने की प्लानिंग है. पहले फिल्म को दिसंबर 2026 में लाने की प्लानिंग थी. लेकिन अब फिल्म की रिलीजिंग थोड़ी टाल दी गई है. फिल्म की रिलीज डेट अभी तक अनाउंस नहीं की गई है. लेकिन फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जब जेठालाल की जिंदगी में इस महिला ने घोला था जहर, दयाबेन संग टूटने वाली थी शादी