Aishwarya Rai Bachchan Ponniyin Selvan Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म 'पीएस 1' (PS-1) (पोन्नियिन सेल्वन) से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने जा रही हैं. हाल ही में इस फिल्म से ऐश्वर्या राय का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें वो रानी नंदिनी के लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ऐश्वर्या राय की वापसी को लेकर उनके फैंस खासे उत्साहित हैं. पोस्टर के बाद अब फिल्म का टीजर भी जल्द रिलीज होने वाला है जोकि हिंदी में होगा. दिलचस्प बात ये है कि इस टीजर को बॉलीवुड के महानायक और ऐश्वर्या राय के ससुर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लॉन्च करेंगे.
आज लॉन्च होगा पीएस 1:
सोशल मीडिया पर मेकर्स ने एक पोस्ट साझा करने के साथ जानकारी दी है कि 'पीएस 1' (PS-1) का हिंदी टीजर 8 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इस टीजर को कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन आज 6 बजे रिलीज करेंगे. 'पोन्नियिन सेल्वन' पैन इंडिया रिलीज होने जा रही है. हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, और मलयालम भाषा में ये फिल्म 30 सितंबर रिलीज होगी.
अमिताभ बच्चन रिलीज करेंगे पीएस 1 का टीजर:
'पीएस-1' एक एपिक ड्रामा फिल्म है. इसकी कहानी कल्कि कृष्णामूर्ति के 1995 में आए उपन्यास पोन्नियिन सेलवन पर आधारित है. पांच भागों में ये किताब मौजूद है जिसे तमिल भाषा के महानतम उपन्यास में से एक माना जाता है. फिल्म को बनाने में 500 करोड़ की लागत आई है.
मद्रास टॉकीज और लायका प्रोडक्शंस ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. वहीं संगीत एआर रहमान (AR Rehman) के हैं. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के अलावा फिल्म में विक्रम, कार्थी, जयम रवि, शोभिता धूलिपाला जैसे कलाकार नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: