हरियाणा की डांसिग क्वीन सपना चौधरी को टक्कर देने के लिए अब हरियाणा की एक और डांसर आ गई है. इस डांसर के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही हैं. डांसिग सेंसेशन प्रांजल दहिया एक टिक टॉक स्टार हैं और इनके वीडियोज को फैंस के द्वारा खूब प्यार दिया जाता है.
इन दिनों टिक टॉक स्टार प्रांजल भी सपना चौधरी के कदमों पर चलने लगी हैं और उन्हीं के अंदाज में डांस करती नजर आती हैं. प्रांजल की टिक टॉक पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, उन्हें 10 लाख से भी ज्यादा लो फॉलो करते हैं. बता दें कि प्रांजल भी हरियाणा की ही रहने वाली हैं.
इन दिनों प्रांजल का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें वो सपना चौधरी के ही गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उनके साथ दो और डांसर्स नजर आ रही हैं और वो सपना के गाने 'गजबन पानी नै चाली' पर डांस करती नजर आ रही हैं.