सलमान ने ये गाना Bigg Boss 11 के वीकएंड का वार के एपिसोड में रिलीज किया. गाने को लॉन्च करते हुए कैटरीना ने कहा कि ये गाना मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं बेहद खुश हूं कि मैं ये गाना सलमान के साथ लॉन्च कर रही हूं. इससे पहले फिल्म का पहला गना 'स्वैग से स्वागत' को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. 'स्वैग से स्वागत' जहां एक डांस नंबर था तो वहीं 'दिल दीयां गल्लां' एक रोमांटिक सॉन्ग है.
रिलीज हुआ 'टाइगर जिंदा है' का नया गाना, सलमान-कैटरीना की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
sushants | 02 Dec 2017 11:17 PM (IST)
सलमान खान और कैटरीना कैफ की मचअवेटेड फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का नया गाना आज रिलीज हो गया. गाने में कैटरीना और सलमान की कैमेस्ट्री जबरदस्त लग रही है.
नई दिल्ली: सलमान खान और कैटरीना कैफ की मचअवेटेड फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का नया गाना आज रिलीज हो गया. गाने में कैटरीना और सलमान की कैमेस्ट्री जबरदस्त लग रही है. 'टाइगर जिंदा है' का नया गाना #DilDiyanGallan आज रिलीज हो गया है. ये गाना पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने गाया है. बताया जा रहा है कि फिल्म के सभी गानों में से ये गाना सलमान और कैटरीना के लिए बेहद खास है इसलिए इसे रिलीज भी खास अंदाज में किया गया.