मुंबई: अभिनेता टाइगर श्रॉफ का कहना है कि सिर्फ एक 'हीरो' हो सकता है और वो केवल उनके पिता जैकी श्रॉफ हैं. टाइगर का मानना है कि उनके पिता के साथ उनकी कोई तुलना नहीं है.


'हीरो', 'राम लखन', 'खलनायक', 'यादें' और 'कर्मा' जैसी फिल्मों में जैकी श्रॉफ का निर्देशन कर चुके फिल्मकार सुभाष घई ने ट्विटर पर टाइगर श्रॉफ और उनके पिता जैकी श्रॉफ दोनों की तारीफ की.


घई ने लिखा, " साल 1980 में 'हीरो' से अब 2018 की 'हीरो' में पिता जैकी को टाइगर की सफलता के रूप में सम्मान मिला है. मुझे दोनों पर बेहद गर्व है. भगवान पूरे परिवार पर प्यार बना रखे."






इस पर टाइगर ने कहा, "हम खुशकिस्मत हैं कि आप हमारे अंकल हैं, लेकिन यहां केवल एक हीरो हो सकता है और वो डैड हैं. कोई तुलना नहीं."






टाइगर इन दिनों 'बागी 2' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के बाद से 135 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.