नई दिल्ली: अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 2' बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है और इसी बीच उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग शुरू कर दी है. आज सोशल मीडिया के जरिए धर्मा प्रोडक्शन और खुद करन जौहर ने इस बात की जानकारी दी है. पिछले साल ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था और तभी से फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. धर्मा प्रोडक्शन ने पहले दिन की शूटिंग शुरु होते ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. आपको बता दें कि इस फिल्म को करन जौहर का प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडयूस कर रहा है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट कौन सी एक्ट्रेस होंगी इसे लेकर कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया करण की फिल्म में नजर आएंगी. करन जौहर ने बताया है कि 11 अप्रैल को बाकी कलाकारों के बारे में घोषणा की जाएगी. आपको बता दें कि ये फिल्म 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का सीक्वल है. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से वरूण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने  एक्टिंग में डेब्यू किया था. इस फिल्म की शूटिंग शुरू होते ही करन जौहर थोड़े इमोशनल हुए. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने ऑफिस में लगी आलिया, वरूण और सिद्धार्थ की तस्वीर पोस्ट करते हुए  लिखा, ''बांद्रा स्थित धर्मा प्रोडक्शन के पुराने कमरे में आज आया. जैसे ही ये तस्वीर देखी पुरानी यादें ताजा हो गईं. अब ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की शुरूआत हो रही है. मेरे लिये ये फिल्म हमेंशा खास रहेगी.''
 बता दें कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं. पिछले साल इस फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हुआ था. इसे शेयर करते हुए टाइगर श्राफ ने लिखा, ‘‘मुझे सबसे अच्छे स्कूल में दाखिला देने के लिए करण जौहर सर और पुनीत मल्होत्रा शुक्रिया.’’
इस बीच आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 112 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस फिलम में टाइगर के अपोजिट दिशा पाटनी है. इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान हैं. इसमें टाइगर और दिशा के अलावा मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर मुख्य भूमिका में हैं.