जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने अपनी मेहनत में दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. आजकल वो अपनी फिल्म बागी 4 को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ जिसके बाद से फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. इस स्टोरी में जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं बागी 4 के लीड एक्टर.
स्कूली पढ़ाई पूरी की, फिर किया एक्टिंग में डेब्यूजैकी श्रॉफ के लाडले टाइगर श्रॉफ 2 मार्च 1990 को मुंबई में हुआ. टाइगर श्रॉफ ने अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की थी. हायर ऐजुकेशन के लिए उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी में एडमिशन तो लिया लेकिन अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए और 2014 में उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 'हीरोपंती' से डेब्यू किया.
एक्टर की पहली ही फिल्म ने ऑडियंस का बहुत प्यार कमाया था. पहली ही फिल्म से उन्होंने अपनी तगड़ी फैन फॉलोविंग बना ली.
पढ़ाई से ज्यादा मार्शल आर्ट्स और स्पोर्ट्स की ओर है झुकावटाइगर श्रॉफ को हमेशा से ही पढ़ाई से ज्यादा मार्शल आर्ट्स और स्पोर्ट्स की ओर ज्यादा झुकाव था. महज 4 साल की उम्र से उन्होंने वुशु और ताइक्वांडो की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. इतना ही नहीं वो अपने हेल्थ को लेकर भी काफी सजग हैं.
2014 में उन्हें ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया गया था. मुन्ना माइकल, वॉर और बागी जैसी तमाम फिल्मों में उनका जबरदस्त मार्शल आर्ट्स की प्रतिभा देखने को मिली है. अपनी फिल्मों में ज्यादातर स्टंट्स टाइगर खुद ही करते हैं.
बागी 4 को लेकर बना है बजटाइगर श्रॉफ अब अपनी अगली बड़ी फिल्म बागी 4 के जरिए टीवी पर्दे पर फैंस को एंटरटेन करने वाले हैं. 11 अगस्त को फिल्म का धांसू टीजर रिलीज किया जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. इस बार बागी 4 में टाइगर श्रॉफ की जोड़ी सोनम बाजवा के साथ जमने वाली है. इस एक्शन पैक्ड लव स्टोरी फिल्म का इंतजार अब फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.