Tiger 3 Vs Pathaan:  सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर ‘टाइगर 3’ इस दिवाली सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म की रिलीज ही इसका क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. दरअसल फैंस बड़े पर्दे पर एक बार फिर टाइगर और जोया का जोड़ी को देखने के लिए बेकरार हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज हुई थे जिन्हें ऑडियंस के जबरदस्त रिस्पॉन्सम मिला है. इन सबके बीच फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग भी हो रही है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘टाइगर 3’ का रिलीज से पहले बज पीक पर है  लेकिन अमेरिकी मार्केट में फिल्म की रफ्तार थमती नजर आ रही है. जबकि शाहरुख की पठान ने यूएसए में दमदार परफॉर्म किया था.


यूएस मार्केट में ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ‘टाइगर 3’?
बॉक्स ऑफिस मोजो की रिपोर्ट के मुताबिक यूएसए मार्केट के 627 थिएटरों ने ओपनिंग डे पर लगभग 1.4 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ शाहरुख खान स्टारर पठान को भारी सफलता दिलाने में अहम रोल प्ले किया था. अपनी रिलीज़ (24 जनवरी) से दो दिन पहले, 'पठान' की एडवांस टिकट बिक्री पहले ही 460,781 डॉलर तक पहुं गई थी.  लेकिन सलमान खान स्टारर टाइगर 3 की बात करें तो ये फिल्म अब अपनी रिलीज से दो दिन दूर है और यूएस मार्केट में इसने 638 लोकेशन से केवल 1लाख 86 हजार 14 डॉलर का कलेक्शन किया है.


 फिल्म के ओपनिंग डे के लिए लगभग 12 हजार 8 सौ 64 टिकट बिके हैं. हालांकि इसके प्रीमियर शो ने कलेक्शन करने में थोड़ा बेहतर परफॉर्म किया है. वहीं इसके 627 लोकेशन से  2 लाख 332  मेकर्स उम्मीद कर रहे होंगे कि अगले कुछ दिनों में कलेक्शन में जोरदार उछाल आएगा, नहीं तो फिल्म के लिए सब कुछ वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी पर डिपेंड करेगा कि क्या ये 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं.


टाइगर 3’ में एक साथ नजर आएंगें शाहरुख, सलमान और ऋतिक
बता दे कि सलमान खान की ‘टाइगर 3’ में शाहरुख खान कैमियो में नजर आएंगें. वहीं फिल्म वॉर से ऋतिक रोशन के किरदार एजेंट कबीर का भी इसमें कैमियो है. निर्माता आदित्य चोपड़ा ने एक ही फिल्म में शाहरुख, सलमान और ऋतिक को एक साथ लाकर कास्टिंग तख्तापलट कर दिया है. मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी साल 2023 की मच अवेटेज 'टाइगर 3' 12 नवंबर को दिवाली के त्योहार पर सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही है.