Tiger 3: इस बार दिवाली पर धामने मचाने के लिए सलमान खान तैयार हैं. पटाखों के शोर से ज्यादा टाइगर 3 का शोर सुनाई देने वाला है. फैंस उनकी इस मचअवेटेड फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. सलमान की ये फिल्म उनके फैंस के लिए बेहद यादगार साबित होने वाली हैं. वहीं धड़ल्ले से फिल्म की एडवांस बुकिंग हो रही है. 


सलमान खान की टाइगर 3 पहले हफ्ते कमाएगी इतने करोड़!
एडवांस बुकिंग में टाइगर 3 के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उससे तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म थिएटर्स में तहलका मचाने वाली है. वहीं अब फिल्म क्रिटिक सुमित काडेल ने फिल्म के पहले 8 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अनुमान लगाया है.



आंकड़ें सुनकर उड़ जाएंगे होश 
सुमित काडेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टाइगर 3 को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जहां उन्होंने पहले हफ्ते की फिल्म की कमाई बताई है. सुमित काडेल के मुताबिक, टाइगर 3 रिलीज के पहले 8 दिनों में 300-360 करोड़ के बीच की शानदार कमाई कर सकती है. अगर उनका ये अनुमार सही हुआ है, सलमान खान की ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी साबित हो सकती है.


इतनी टिकटें बिक चुकी हैैं
अपनी एडवांस बुकिंग में फिल्म काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. सैकनिल्क के मुताबिक 'टाइगर 3' ने अब तक अपनी एडवांस बुकिंग में 3.63 लाख टिकट बेचे हैं और इसी के साथ फिल्म ने करीब 10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. टाइगर 3 को लेकर सलमान खान के फैंस के बीच गजब का क्रेज देखने को मि रहा है.


.ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Episode 25 Written Live Updates: खानजादी, सना और अंकिता को मिली स्पेशल पावर, बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच हुआ घमासान