Tiger 3 Box Office Collection: दिवाली के दिन यानि 12 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) का अब बॉक्स ऑफिस पर डब्बा गुल होता दिखाई दे रहा है. रिलीज के दो हफ्तों बाद ही फिल्म का कलेक्शन लगातार घटता जा रहा है. हाल ही में ‘टाइगर 3’ के 12वें दिन का कलेक्शन सामने आया है. जोकि काफी हैरान कर देने वाला है. जानिए सलमान खान की फिल्म ने दूसरे वीरवार को कितनी कमाई की है.....

'टाइगर 3' ने गुरुवार को किया इतना कलेक्शन

Sacnilk  की रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ने दूसरे वीरवार बहुत ही खराब कलेक्शन किया है. ‘टाइगर 3’ रिलीज के 12वें दिन सिर्फ 3.27 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में ही कामयाब हो पाई है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 253.03 हो गया. ऐसे में अभी भी ये फिल्म अपने बजट की कमाई पूरी करने से काफी दूर है. ये फिल्म 300 करोड़ के बजट में बनी थी. आलम ये ही रहा तो फिल्म जल्द बॉक्स ऑफिस से हट सकती है.

माना ये भी जा रहा है कि 'टाइगर 3' की कमाई में अब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ‘एनिमल’ (Animal) भी रोड़ा बन सकती है. जो 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ. जो सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा रहा है. फिल्म में बॉबी देओल (Bobby Deol) के लुक की काफी चर्चा हो रही है.

टाइगर 3 में विलेन का रोल निभा रहे हैं इमरान हाशमी

बात करें ‘टाइगर 3’ की तो इस फिल्म में एक बार फिर सलमान खान और कैटरीना कैफ का धांसू एक्शन देखने को मिल रहा है. फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के रोल में हैं. जिनका किरदार काफी सराहा भी जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

जब हेमा मालिनी की मां ने इस फिल्म में किसिंग सीन पर चलवाई थी कैंची, जानिए किस हीरो के साथ एक्ट्रेस को होना था रोमांटिक

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply