Thunderbolts Box Office Collection Day 2: मार्वल की कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड के बाद एक और फिल्म आ चुकी है. फिल्म का नाम है थंडरबोल्ट्स और ये ट्रेडिशनल मार्वल सुपरहीरो फिल्मों से थोड़ी अलग है. इसी वजह ये है कि इस फिल्म में हीरो नहीं बल्कि एंटीहीरो हैं जो दुनिया बचाने की जंग लड़ रहे हैं.
फिल्म में विंटर सोल्जर और रेड गार्डियन के साथ-साथ जॉन वॉकर जैसे सुपरहीरो की टीम मिलकर दुनिया को अवेंजर्स की कमी न महसूस होने देने की कोशिश में लगी हुई है. इस हॉलीवुड फिल्म को 1 मई के दिन रेड 2, हिट द थर्ड केस और रेट्रो जैसी फिल्मों के साथ रिलीज किया गया है. तो चलिए जानते हैं कि इस फिल्म ने इंडिया में अब तक कितनी कमाई कर ली है.
थंडरबोल्ट्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने इंडिया में पहले दिन 3.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था जिसमें हिंदी से सिर्फ 1 करोड़ और इंग्लिश से 2.65 करोड़ आया. तमिल और तेलुगु से 10-10 लाख रुपये आए.
वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 10:25 बजे तक 2 करोड़ रुपये की ही कमाई की है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 5.85 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
हाई बजट थंडरबोल्ट्स को लो बजट भारतीय फिल्मों ने पहुंचाया बड़ा नुकसान
फोर्ब्स के मुताबिक, थंडरबोल्ट्स को करीब 200 मिलियन डॉलर यानी करीब 1692 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है. तो वहीं अजय देवगन की रेड 2 को सिर्फ 40 करोड़ और सूर्या की रेट्रो, नानी की हिट 3 को 60-60 करोड़ में. जहां ये तीनों फिल्में 2 ही दिन में अपने बजट का 70-80 प्रतिशत निकाल चुकी हैं.
हालांकि, वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीकेंड थंडरबोल्ट्स पहले वीकेंड में 75-80 मिलियन डॉलर की कमाई कर सकती है. जो एक बहुत बड़ा अमाउंट है. इसके बावजूद इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत बहुत अच्छी नहीं है.
मार्वल की पिछली फिल्म कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन 4.2 करोड़ रुपये कमाए थे और दूसरे दिन 4 करोड़ रुपये. उसकी तुलना में भी मार्वल की नई पेशकश बहुत पीछे है.