मुंबई: आमिर खान और अमिताभ बच्चन की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ रिलीज़ के पांचवें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर चारो खाने चित हो गई है. पहले दिन 52.25 करोड़ रुपए का कारोबार करने वाली ये फिल्म अपने पहले सोमवार को सिर्फ 6 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर पाई. फिल्म को लगातार मिल रही खराब प्रतिक्रिया का असर इसकी कमाई पर पड़ता हुआ नज़र आ रहा है. पहले दिन तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली इस फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की रिलीज़ के दूसरे दिन ही इसकी कमाई में 44.33 प्रतीशत की गिरावट दर्ज की गई. तीसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई में 19.47 प्रतीशत की कमी आई. चौथे दिन रविवार को इसकी कमाई 24.18 प्रतीशत गिर गई और पांचवे दिन सोमवार को तो 68.12 प्रतीशत की बड़ी गिरावट देखने को मिली है.






वहीं, सिलसिलेवार ढंग से फिल्म की कमाई पर नज़र डालें तो इसने (हिंदी, तेलुगब और तमिल) पहले दिन 52.25 करोड़, दूसरे दिन 29.25 करोड़, तीसरे दिन 23.50 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़ और पांचवें दिन 6 करोड़ रुपए का कारोबार किया. इस तरह फिल्म ने अब तक कुल 129 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को 5 हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है.






इस फिल्म का निर्देशन विजय आचार्य कृष्णा ने किया है. इससे पहले वो आमिर खान को फिल्म ‘धूम 3’ में डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म की रिलीज़ के बाद समीक्षकों ने इसे उम्मीद से कमतर बताया था. साथ ही दर्शकों ने भी आमिर की इस फिल्म को नापसंद कर दिया था. सोशल मीडिया पर फिल्म का खूब मज़ाक भी उड़ाया गया. ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के ज़रिए आमिर और अमिताभ पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नज़र आए. इसमें कैटरीना कैफ और फामिता सना शेख भी अदाकारी करती नज़र आई हैं.


यहां देखें फिल्म का गाना...




ये भी पढ़ें:

'आयरन मैन', 'थॉर' और 'कैप्टन अमेरिका' जैसी हस्तियों ने स्टेन ली को दी श्रद्धांजलि 


रणवीर-दीपिका ने Reception में गिफ्ट्स की जगह मांगी डोनेशन, जानिए इसके पीछे की वजह 


आम्रपाली दूबे ने दी फैंस को छठ पर्व की शुभकामनाएं, 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया ये VIDEO 


शादी के बाद पहली बार पति-पत्नी बन यहां जाएंगे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 


'केदारनाथ' विवाद पर बोले निर्माता - किसी की भावनाओं को आहत करना मकसद नहीं 


दुनिया को 'स्पाइडर मैन' और 'आयरन मैन' देने वाले स्टेन ली का 95 की उम्र में निधन 


अब फैमिली नहीं दोस्ती पर होगी राजश्री की अगली फिल्म, 2019 में रिलीज होगी 'हम चार'