कहते हैं इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता और इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के इश्क के चर्चे ज़ोरों पर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दिनों तापसी मालदीव में हैं वो भी डेनमार्क के मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक मेडलिस्ट मैथियास बोए के साथ. हालांकि ख़बरों में कितनी सच्चाई है ये कहा नहीं जा सकता, लेकिन ये कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम किसी विदेशी के साथ जोड़ा जा रहा हो. इससे पहले भी कई अभिनेत्रियां विदेशी के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं तो वहीं इनमें से कईयों ने अपने रिश्ते को एक खूबसूरत मोड़ दिया और विवाह के बंधन में बंध गईं. एक नज़र उन्हीं अभिनेत्रियों की लिस्ट पर डालते हैं.


1. प्रियंका चोपड़ा



साल 2018 में भारत के राजस्थान में एक चर्चित और शाही शादी संपन्न हुई. ये शादी थी प्रियंका चोपड़ा की जिन्होंने विदेशी निक जोनस से विवाह रचाया. निक प्रियंका से 10 साल छोटे हैं, लेकिन प्यार में सब कुछ जायज़ है. निक ने प्रियंका को प्रपोज़ किया और शादी जैसा फैसला दोनों ने काफी सोच समझ कर उठाया. विवाह बंधन में बंधे इन्हें दो साल होने वाले हैं और ये एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं. 


2. सेलिना जेटली



बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकीं सेलिना जेटली का दिल दुबई के होटल व्यवसायी पीटर हॉग पर आया और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. लेकिन मामला सिर्फ डेटिंग तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि 2011 में दोनों ने शादी कर ली. सेलिना आज बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर एक अच्छी ज़िंदगी बिता रही हैं. 


3. प्रीति ज़िंटा



प्रीति ज़िंटा भी उसी लिस्ट में शुमार हैं, जिन्होंने अपने से छोटे विदेशी बॉयफ्रेंड संग शादी की. साल 2016 में ये शादी गुपचुप हुई. इनके पति का नाम जीन गुडइनफ है. जो एक बिजनेसमैन हैं. प्रीति जिंटा ने शादी से पहले काफी समय तक जीन को डेट किया और फिर चुपचाप लॉस एंजिल्स में शादी कर ली. 


4. राधिका आप्टे



बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे। (फोटोः इंस्टाग्राम)

पैडमैन, बदलापुर और अंधाधुन जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं राधिका आप्टे ने भी अपना जीवन साथी एक विदेशी को ही चुना. शायद ही लोग जानते होंगे कि इंडस्ट्री में आने से पहले ही राधिका शादीशुदा थीं. साल 2012 में उन्होंने यूके के म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी कर ली थी. राधिका साल 2011 में कंटेम्पररी डांस सीखने लंदन गई थीं. वहीं उनकी मुलाकात बेनेडिक्ट टेलर से हुई और एक साल में उन्होंने शादी जैसा अहम फैसला भी ले लिया. 


5. श्रिया सरन



अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' में उनकी पत्नी का किरदार निभाने वालीं श्रिया सरन का दिल भी एक रूसी पर आया. हालांकि शादी पूरी परंपरा के साथ राजस्थान के एक पैलेस में हुई थी. लेकिन उनका दूल्हा विदेशी था.