The Zoya Factor Box Office Collection Day 1: शुक्रवार को सिनेमाघरों में सोनम कपूर की फिल्म 'द ज़ोया फैक्टर' रिलीज हुई. इस फिल्म में दिखा गया है कि ज़ोया यानि सोनम कपूर टीम इंडिया के लिए बहुत लकी साबित होती है. लेकिन पहले दिन की कमाई के जो आंकड़े देखने मिले हैं उन्हें देखकर तो यही कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर सोनम कपूर का Luck नहीं काम कर पाया है.
सोनम कपूर की ये फिल्म पहले दिन एक करोड़ भी नहीं कमा पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ये फिल्म पहले दिन करीब 60-70 लाख ही कमा पाई है. इसमें सोनम कपूर के साथ दुलकर सलमान, संजय कपूर और अंगद बेदी जैसे कलाकार भी हैं.
इसके साथ सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' और संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' भी रिलीज हुई है. इन तीनों फिल्मों में सबसे ज्यादा करन देओल की फिल्म ने कमाई की है.
'पल पल दिल के पास' : 1.1-1.2 crore
'प्रस्थानम' : 75-80 lakhs
'द ज़ोया फैक्टर' : 65-70 lakhs
इससे पहले सिनेमाघरों में आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल रिलीज हुई थी. इन तीनों फिल्म की रिलीज का कोई असर उस फिल्म पर नहीं हुआ है. ड्रीम गर्ल ने शुक्रवार को भी 5.30 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर ये फिल्म 77 करोड़ कमा चुकी है.'द ज़ोया फैक्टर' की बात करें तो ये फिल्म ना ही समीक्षकों को पसंद आई है और ना ही दर्शक इसे देखने पहले दिन सिनेमाघर पहुंचे. यहां जानें समीक्षकों ने इसे कैसी रेटिंग दी है और रिव्यू में क्या लिखा है.
ये फिल्म अनुजा चौहान की इसी नाम से छपी नॉवेल पर आधारित है. इसे अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है.