Raveena Tandon Breakup With Akshay Kumar: रवीना टंडन अपनी कातिलाना अदाओं और बेहतरीन अदाएगी (Acting) से आज भी लाखों दिलों की चाह बनी हुई हैं. हालांकि उनकी लाइफ में एक ऐसा भी वक्त था, जब उनका दिल अक्षय कुमार के लिए धड़कता था, लेकिन उसी दौरान एक एक्ट्रेस (Actress) से अक्षय कुमार की नजदीकियां काफी बढ़ गई थी. उसी के बाद से रवीना टंडन और अक्षय में दूरी आना शुरु हो गई. आइए जानते हैं बॉलीवुड (Bollywood) की उस अदाकारा के बारे में.
इस एक्ट्रेस से बढ़ी थी अक्षय की नजदीकियां
अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया हैं. उन्होंने उस दौरान खिलाड़ी के नाम से कई एक्शन फिल्में की थी. इसी के बाद से उनका नाम खिलाड़ी कुमार पड़ गया था. उन्हीं दिनों अक्षय ने साल 1996 में आई 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' की. इस फिल्म में अक्षय और रवीना के अलावा रेखा ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में अक्षय और रेखा के कुछ सीन्स ने बहुत सुर्खियां लूटी थी. इसके बाद से रेखा और अक्षय कुमार एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए थे. फिल्मी गलियारों में दोनों के अफेयर के चर्चे आम हो गए थे.
रवीना से ब्रेकअप के बाद शिल्पा को किया डेट!
रवीना टंडन को अक्षय कुमार और रेखा (Rekha) की नजदीकी काफी नगवार गुजरी. इसी के बाद से उन्होंने अक्षय से दूरियां बनाना शुरु कर दिया. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब अक्षय कुमार से रवीना टंडन का ब्रेकअप हुआ तो उस वक्त अक्षय मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को डेट कर रहे थे.
फिलहाल अब रवीना टंडन (Raveena Tandon) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में काफी खुश हैं. जहां रवीना अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं तो वहीं अक्षय कुमार का जादू इस साल दर्शकों पर नहीं चल सका. इस साल आई उनकी सभी फिल्मों को फैंस ने नकार दिया.
एक्टिंग को लेकर इस दिग्गज एक्टर का छलका दर्द, बताया क्यों मेरे साथ काम नहीं करना चाहते लोग