नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल में कंगना ने एक टीवी शो में ऋतिक को लेकर कई बयान दिए थे. शो में कंगना ने बेबाकी के साथ अपनी बात रखी थी जिसके बाद दोनों के बीच चल रहा विवाद और गरमा गया था.

अब इस मामले में ऋतिक के पिता और निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने अपनी ज़ुबान खोली है. बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम में छपी खबर के अनुसार राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में खुलकर अपनी बातें रखी हैं.

उन्होंने कहा, "हम लूज टॉकर्स नहीं हैं, हम किसी पर बेवजह आरोप नहीं लगाते. हमने पूरे सबूत के साथ अपनी शिकायत दर्ज कराई है. अगर आपको शिकायत की कॉपी देखनी हो तो हमारे वकील महेश जेठमलानी से रिक्वेस्ट कर सकते हैं. शिकायत की कॉपी अब पब्लिक डोमेन में है."

उन्होंने बताया, "अगर आप कॉपी पढ़ेंगे तो फैक्ट्स जानकर दंग रह जाएंगे. 8 अप्रैल 2017 को साइबर क्राइम ब्रांच में हम पूरी सच्चाई बता चुके हैं. साथ ही ज़रूरू कागज़ात भी जमा कर चुके हैं. अब अथॉरिटी फैसला करेगा कि कौन सच बोल रहा है."

उन्होंने यह भी बताया कि "हमेशा से हमारा विश्वास सच्चाई की ताकत पर रहा है. मैंने अपने पिता से भी यही सीखा है और बेटे को भी यही सिखाया है. इस मामले की सच्चाई भी जल्द ही सामने आएगी."