नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा काफी दिनों से भारत में हैं और अपनी आने वाली फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ फरहान अख्तर, ज़ायरा वसीम और रोहित सराफ जैसे कलाकार नज़र आएंगे. बीते दिनों 'टोरंटो इनटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में 'द स्काई इज़ पिंक' की स्क्रीनिंग हुई थी, जहां फिल्म को काफी सराहा गया था. अब इस फिल्म की तारीफ खुद प्रियंका के पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनास ने की है. उन्होंने प्रियंका के काम को जमकर सराहा है.


बुधवार को निक जोनास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'द स्काई इज़ पिंक' का एक पोस्टर शेयर किया और साथ में फिल्म की तारीफ में एक लंबा पोस्ट लिखा. अपने इस पोस्ट में उन्होंने पत्नी प्रियंका के साथ साथ फिल्म की निर्देशक शोनाली बोस के काम की भी तारीफ की.


निक जोनास ने लिखा, "इस फिल्म ने कई तरह से मेरे दिल को छुआ है. स्टोरी काफी बोल्ड और खूबसूरत है, जिसे एक बेहतरीन कास्ट के ज़रिए निर्देशक शोनाली बोस ने शानदार तरीके से कहा है. एक एक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर प्रियंका चोपड़ा के काम पर मुझे गर्व हो रहा है. तुमने मुझे मुस्कुराने, हंसने और रोने पर मजबूर कर दिया और मैं जानता हूं कि तुम इस फिल्म के ज़रिए बहुत से लोगों की जिंदगी पर असर डालने वाली हो."






पोस्ट में निक ने आगे लिखा, "मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. 'द स्काई इज़ पिंक' की कास्ट, क्रू और क्रिएटिव टीम को बधाई. आपको बहुत गर्व होना चाहिए. हर किसी को इस फिल्म को जरूर देखने जाना चाहिए."


प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और लोगों को काफी पसंद भी आया है. फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.