नई दिल्ली: अभिनेता फरहान अख्तर बेहद कम मौकों पर ही अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बात करते हैं. लेकिन फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' के प्रमोशन के दौरान फरहान ने अपनी पूर्व पत्नी अधूना भबानी से तलाक होने और अपनी बेटियों को उस बारे में बताने को लेकर कई बातें कहीं. बातचीत के दौरान जब फरहान से पूछा गया कि तलाक की खबर बेटियों को बताना कितना मुश्किल था? तो उन्होंने कहा कि कुछ भी आसान नहीं होता.


फिल्म प्रमोशन के दौरान फरहान ने कहा, "कुछ भी आसान नहीं होता. ऐसा कुछ भी जो आप अपने बच्चों को बताना चाहते हों, लेकिन जानते हों कि वो इस बात को सुनना नहीं चाहेंगे, वो आसान नहीं होता." फरहान ने कहा कि अगर आप अपने बच्चों के साथ सच्चे हैं, तो वो गूंगे या बेवकूफ नहीं हैं. वो उतना समझते हैं जितना हम और आप सोच भी नहीं सकते.


ये भी पढ़ें:


Kabir Singh: इमोशनल सीन में शाहिद कपूर के हकीकत में खड़े हो गए थे रोंगटे, तस्वीर वायरल हुई तो आया ऐसा रिएक्शन


Bhool Bhulaiyaa 2: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवानी ने शुरू की 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग, शेयर की ये तस्वीर


फरहान ने आगे कहा, "उनके पास ये ताकत है कि वो समझ जाते हैं कि उनके माता पिता क्या महसूस कर रहे हैं. जबतक आप उनसे झूठ नहीं बोलते और आपको लगता है कि ये ठीक है. मैंने उन्हें बताया था, फिर अब वो जो चाहें कर सकते हैं, चीज़ें आस पास आएंगी. आखिर में एक बच्चा समझ ही जाएगा कि आपने ये क्यों किया, आपने क्या किया."





फरहान ने कहा कि हो सकता है कि वो अभी न समझें, लेकिन आपको सिर्फ उनके साथ सच्चाई से पेश आना है. इसके बदले में वो भी आपके साथ सच्चाई से पेश आएंगे.


आपको बता दें कि फरहान अख्तर और अधूना भबानी की शादी साल 2000 में हुई थी. शादी के बाद दोनों की दो बेटियां हुईं, जिनका नाम शाक्या अख्तर और अकीर अख्तर है. हालांकि फरहान और अधूना साल 2017 में एक दूसरे से अलग हो गए. फरहान फिलहाल शिबानी दांडेकर के साथ रिलेशनशिप में हैं.


ये भी पढ़ें:


Nari Nari Song: 'टाइगर सूप' के सवालों के बीच मौनी रॉय संग जमकर थिरके राजकुमार राव, देखें गाना


Box Office पर ऋतिक-टाइगर की जोड़ी का जादू बरकरार, WAR की कमाई 7 दिन में 200 करोड़ के पार