The Sky Is Pink Box Office Collection Day 2: प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' बॉक्स ऑफिस के WAR में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को नहीं पछाड़ पाई है. यहां तक कि उनकी फिल्म की रिलीज का कोई असर फिल्म वॉर पर नहीं पड़ा है. वॉर की रिलीज को दो हफ्ते हो चुके हैं और ये फिल्म अब भी बंपर कमाई कर रही हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में सिर्फ 10.70 करोड़ ही कमाई कर पाई है.


ऐसी उम्मीद थी कि प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की इस फिल्म को देखने वीकेंड पर लोग सिनेमाघर पहुंचेंगे लेकिन कमाई के आंकड़े बताते हैं कि ऐसा नहीं हुआ. इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 2.50 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 4 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 4.20 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10.70 करोड़ की कमाई कर चुकी है. 


 





वहीं रविवार को फिल्म वॉर ने 13.20 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर ये फिल्म 260 करोड़ की कमाई कर चुकी है.


बता दें कि प्रियंका चोपड़ा करीब तीन साल बाद बड़े पर्दे पर नज़र आई हैं. इस फिल्म में उनके साथ ज़ायरा वसीम और रोहित सर्राफ भी नज़र आए हैं. इस फिल्म को शोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है.


VIDEO: The Sky Is Pink फिल्म को लेकर Priyanka Chopra से Dibang की खास बातचीत | Exclusive Interview