The Kashmir Files Controversy : इजरायली फिल्ममेकर नादव लैपिड (Nadav Lapid) के बयान के बाद कश्मीरी पंडितों पर आधारित साल 2022 की सुपरहिट फिल्म रही ‘द कश्मीर फाइल्स’ की चर्चा एक बार फिर से तेज़ हो गई है. नादव ने इस फिल्म को ‘वल्गर’ और ‘प्रोपेगेंड’ बताया है. ऐसे में चलिए, इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ तफ्सील से समझते हैं.


जानें क्या-क्या हुआ?



  • गोवा में 20 नवंबर से भारतीय अंतररारष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन हुआ है, जिसे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और 28 नवंबर को इस फेस्टविल का समापन हुआ.

  • फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन पर इस महोत्सव के जूरी और इजरायली फिल्ममेकर नादव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा, “इस प्रेस्टीजियस फेस्टिवल में 'द कश्मीर फाइल्स’ ‘वल्गर और ‘प्रोपेगेंड’ बेस्ड फिल्म लगी, जिसे देखकर हमलोग शॉक्ड और हैरान थे.”

  • नादव लापिड के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर माहौल गरमा गया. कई यूजर्स सोशल मीडिया पर उनके इस बयान की आलोचना करने लगे तो कई ने उनके बयान का समर्थन भी किया. नादव लापिड को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि वो कौन हैं और कश्मीर के बारे में वो क्या जानते हैं?


नादव लापिड की बढ़ी मुसीबतें



  • नादव लापिड के इस बयान के बाद आईएफएफआई के जूरी बोर्ड ने एक स्टेटमेंट जारी किया. बोर्ड ने नादव के इस बयान से किनारा करते हुए इसे उनकी व्यक्तिगत राय बताई और कहा है कि उनके बयान को बोर्ड के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए.

  • इजरायली फिल्ममेकर नादव लैपिड के इस बयान पर इजरायली राजदूत नाओर गिलोन ने एक खुलापत्र लिखकर उन्हें फटाकर लगाई है और कहा कि आपको शर्म आनी चाहिए. साथ ही नाओर गिलोन ने ये भी कहा कि “नादव के इस बयान से हम शर्मिंदा हैं और इससे भारत और इजरायल के दोस्ती में फर्क नहीं आएगा.”

  • इजरायली राजदूत से फटकार लगने के साथ-साथ गोवा पुलिस में नादव के खिलाफ शिकायत भी दर्ज होने की खबर है. सुप्रीम कोर्मट के वकील और समाजसेवी विनीत जिंदल ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.


इन सितारों ने किया विरोध



  • नादव के इस बयान पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने विरोध जताया. उन्होंने कहा कि नादव ने अपने इस बयान से आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का मजाक बनाया है. उन्होंने ये भी कहा कि ये 7 लाख कश्मीरी पंडितों का अपमान किया है.

  • फिल्म में अहम किरदार में नजर आए अभिनेता दर्शन कुमार ने भी नादव के बयान की आलोचना की. उन्होंने कहा कि “ये फिल्म वल्गैरिटी पर नहीं बल्कि रिएलिटी पर है.”

  • फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, उनकी पत्नी और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी, अभिनेता अनुपम खेर ने भी नादव के इस बयान की कड़ी निंदा की है. पल्लवी जोशी ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए नादव के इस बयान को राजनैनिक एजेंडा बताया और कहा- “हम ऑरिलजन इंडियन कॉन्टेंट के साथ इस तरह का मीनिंगफुल सिनेमा बनाते रहने के लिए सच्चाई के रास्ते पर चलते रहेंगे.”

  • नादव लापिड के बयान की निंद करने वालों में अभिनेता रणवीर शौरी भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि “इस बयान से राजनीति की गंध आती है.”

  • जहां अपने इस बयान को लेकर नादव लापिड को विवादों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने उनका सपोर्ट किया है. नादव के बयान को सही मानते हुए उन्होंने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर कहा कि पूरी दुनिया को इसकी सच्चाई दिख रही है.


बहरहाल, अब देखना होगा कि आगे इस मामले में और क्या कुछ होता है? ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर दिया गया नादव लापिड का बयान क्या-क्या मोड़ लेता है?


यह भी पढ़ें-


'...तो फिल्म बनाना छोड़ दूंगा', द कश्मीर फाइल्स पर उठे तूफान के बीच विवेक अग्निहोत्री का चैलेंज