'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. कमाई के मामले में भी फिल्म ने कई मूवीज के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 'द कश्मीर फाइल्स' का सिनेमाघरों में फिलहाल खूब बोल बाला है. फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अब भी अधिकतर शोज सिनेमाघरों में फुल जा रहे हैं. 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर अब दर्शकों में क्रेज है कि आखिर फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.  

'द कश्मीर फाइल्स' का प्रोडक्शन जी स्टूडियो ने किया है, ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म जी के ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज की जा सकती है. दर्शकों को फिल्म के ओटीटी पर आने का बेसब्री से इसलिए भी इंतजार है क्योंकि वह घर बैठे अपने पसंदीदा माहौल में मूवी को देख पाएंगे. साथ ही अगर कुछ सीन्स को सेंसर बोर्ड ने काटा उन्हें भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा.

बता दें 'द कश्मीर फाइल्स' को ओटीटी पर देखने के लिए दर्शकों को अभी इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि फिल्म को पहले चार हफ्ते बाद ओटीटी पर रिलीज किया जाना था लेकिन सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद डिजिटल रिलीज को अभी कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. वहीं एक रिपोर्ट की मानें तो द कश्मीर फाइल्स को टीवी पर भी जल्द टेलीकास्ट किया जाएगा. जी ने ही फिल्म को टीवी पर टेलीकास्ट करने के राइट्स खरीदे हैं. माना जा रहा है कि मई 2022 में फिल्म को जी टीवी के चैनल पर ही टेलीकास्ट किया जा रहा है. फिलहाल टेलीकास्ट को लेकर अभी किसी डेट का एलान नहीं किया गया है. 

संजय दत्त से लेकर इमरान खान तक, बड़े निराले हैं इन बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों के नाम 

पहली ही फिल्म में किया शाहरुख खान के संग काम, फिर आखिर क्यों इंडस्ट्री से गायब हो गई ये एक्ट्रेस