When Neetu Singh calls Kapoor Family Lallu: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में अब तक एक से बढ़कर एक हस्ती नजर आ चुकी हैं और सेलेब्स यहां आकर बताते हैं अपनी जिंदगी से जुड़े बेहतरीन किस्से. लेकिन जब एक्ट्रेस नीतू सिंह द कपिल शर्मा शो (Neetu Sing on The Kapil Sharma Show) में पहुंची थीं तो उन्होंने खोले थे कपूर परिवार (Kapoor Family) से जुड़े कई राज़ और यहां तक कि उन्होंने कपूर परिवार को लल्लू तक बता दिया था. इस स्पेशल एपिसोड में नीतू सिंह अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) के साथ पहुंची थीं.


नीतू सिंह (Neetu Singh) जितनी बार भी द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में आईं. हर बार उनके साथ ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) थे लेकिन उनके निधन के बाद पहली बार नीतू सिंह ने बेटी रिद्धिमा के साथ स्टेज शेयर किया था. ये पहला मौका था जब रिद्धिमा ने कैमरा फेस किया और वो किसी इंटरव्यू में दिखीं. और मां – बेटी की जोड़ी ने शो में ऐसा धमाल मचाया कि उन्होंने मिलकर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की ही बोलती बंद कर दी थी. लेकिन असल मज़ा तब आया जब नीतू सिंह ने खोले कपूर फैमिली से जुड़े राज़. 


कपूर परिवार के खाने की आदत से परेशान हैं नीतू
द कपिल शर्मा शो में नीतू सिंह (The Kapil Sharma Show Neetu Singh) ने बताया था कि वो कपूर परिवार की ईटिंग हैबिट से किस कदर परेशान हैं. नीतू सिंह के मुताबिक कपूर परिवार के लोग जमकर खाते हैं. वो सुबह उठते ही लंच के बारे में पूछने लगते हैं और लंच होते ही डिनर के बारे में. जब नीतू कपूर की शादी इस परिवार में हुई तो वो कपूर परिवार की ये हैबिट देख हैरान रह गई थीं. वहीं नीतू कपूर शो में ये कहने से भी नहीं कतराईं कि कपूर्स बाहर से रौबदार दिखते हैं लेकिन अंदर से वो लल्लू हैं. हालांकि ‘लल्लू से उनका मतलब था नरम दिल. उनके मुताबिक कपूर परिवार के लोग बाहर से सख्त नजर आते हैं और रूबाब छाड़ते हैं लेकिन अंदर से वो बेहद नरमदिल हैं.  



ये भी पढ़ेंः Bhabiji Ghar Par Hain: क्या मेकर्स को मिल गई फैंस के लिए नई 'भाभी जी'? इस एक्ट्रेस की हो सकती है एंट्री!