मुंबई: दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इस बात से खुशी जाहिर की है कि हावर्ड विश्वविद्यालय प्रेस ने साल 1977 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' पर किताब पब्लिश की है. इस बात की जानकारी को अमिताभ ने ट्वीट के जरिए बताया और साथ ही किताब के पहले पेज की फोटो भी साझा की.
बॉलीवुड के 74 साल के अभिनेता ने इस फोटो के साथ एक संदेश में लिखा, "हावर्ड विश्वविद्यालय प्रेस ने 'अमर अकबर एंथनी' एक शोधपत्र है, जो पूरी तरह इस फिल्म की खूबियों पर आधारित है. बेहतरीन.
"
मनमोहन देसाई की निर्देशित इस फिल्म में विनोद खन्ना को अमर, ऋषि कपूर को अकबर और अमिताभ को एंथनी के किरदार में देखा गया था. इस फिल्म में शबाना आजमी, नीतू सिंह, परवीन बॉबी, निरूपा रॉय और प्राण को भी मुख्य भूमिका में देखा गया था.
इस फिल्म की कहानी तीन भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अलग-अलग धर्म को मानने वाले परिवारों में पलते हैं और कई साल बाद एक होते हैं.
अमिताभ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिदोस्तां' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.