The Great Indian Kapil Show Season 3: कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने स्क्रीन्स पर लौट रहे हैं. उनके कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और आज उनका ये इंतजार खत्म होने जा रहा है. कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो के तीसरे सीजन के साथ एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है.

कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' आज से (21 जून, 2025) स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. कॉमेडी का भरपूर डोज देती और ठहाकों का ओवरडोज देता ये शो नेटफ्लिक्स पर आज से हर शनिवार स्ट्रीम होगा. आज शो का पहला एपिसोड रात 8 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.

सलमान खान होंगे कपिल शर्मा के शो के पहले मेहमान'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' की शुरुआत बहुत दमदार होने वाली है. शो के फर्स्ट गेस्ट सलमान खान होंगे जो पहले एपिसोड में अपने ह्यूमर से दर्शकों को खूब एंटरटेन करने वाले हैं. नेटफ्लिक्स ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' के फर्स्ट एपिसोड का प्रोमो भी शेयर किया है. मजेदार प्रोमो के साथ नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा- 'सिकंदर का स्वैग + कपिल की टाइमिंग = ब्लॉकबस्टर. द ग्रेट इंडियन कपिल शो वापस आ गया है और हर फनीवार बढ़ेगा हमारा परिवार. पहला एपिसोड 21 जून से, रात 8 बजे, हर शनिवार को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर देखें.'

करीब पांच साल बाद नवजोत सिंह सिद्धू की वापसीबता दें कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' में एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू के ठहाके गूंजने वाले हैं. सिद्धू ने करीब पांच साल बाद कपिल शर्मा के शो में बतौर जज वापसी की है. वहीं अर्चना पूरन सिंह भी हर बार की तरह उनके साथ जज की कुर्सी पर दिखाई देंगी. कपिल शर्मा, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर के साथ कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे.