‘द गुड महाराजा’ का फर्स्ट लुक रिलीज, रॉयल लुक में दिखें संजय दत्त
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 31 Aug 2017 09:19 AM (IST)
इस फिल्म को उमंग कुमार डायरेक्ट करने वाले हैं. इस फिल्म की पहली तस्वीर भी उमंग कुमार ने जारी की हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की फिल्म ‘द गुड महाराजा’का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. इस फिल्म को फर्स्ट लुक कल ही लॉन्च किया गया है जिसमें संजय दत्त महाराज की तरह नज़र आ रहे हैं. इस फिल्म को उमंग कुमार डायरेक्ट करने वाले हैं. इस फिल्म की पहली तस्वीर भी उमंग कुमार ने जारी की हैं. यह फिल्म एक हिस्टोरिकल फिल्म होगी. फिल्म की कहानी ब्रिटिश शासन के समय की होगी. फर्स्ट लुक जारी करने के साथ मेकर्स ने ये भी बताया है कि इस फिल्म पर उमंग कुमार करीब डेढ साल से काम कर रहे थे. आपको बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद संजय दत्त फिल्म ‘भूमि’ से कमबैक कर रहे हैं. 'भूमि' 22 सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी जिसमें अदिती राव हैदरी भी नज़र आएंगी.