नई दिल्ली: वैसे तो अनुष्का शर्मा इससे पहले कई बार विराट कोहली का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान पर दिखाई दे चुकी हैं लेकिन कल की बात कुछ और थी. कल अनुष्का केपटाउन में कैप्टन कूल की पत्नी बनने के बाद पहली बार जब विराट कोहली को चियर करती दिखीं तो फैंस की खुशी का ठिकाना ना रहा. अनुष्का की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.



दक्षिण अफ्रीका और भारत बीच न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दिन जब विराट के लिए अनुष्का  वहां पहुंचीं तो सबकी निगाहें उन्हीं पर थीं. अनुष्का के साथ यहां पर भुवनेश्वर कुमार की पत्नी नुपूर नागर, शिखर धवन की पत्नी आयशा और रोहित शर्मी की वाइफ रितिका भी नज़र आईँ.


 


बता दें कि शादी के बाद दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन देने के बाद अनुष्का और विराट दोनों ही साउथ अफ्रीका रवाना हो गए थे. वहां पर टेस्ट मैच शुरू होने से पहले इस जोड़ी ने एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताया. विराट ने इंस्टा पर एक सेल्फी भी पोस्ट की और लिखा कि "केप टाउन बहुत खूबसूरत जगह है और मेरी खास के साथ और भी सुंदर हो गया है.'

 




आपको बता दें कि विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर को इटली के टस्कनी शहर के बोर्गो फिनोशिटो रिज़ॉर्ट में शादी की थी.  विरूष्का की शादी में परिवार और कुछ खास लोग ही शामिल हुए थे. शादी के बाद दोनों ने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया. पहला रिसेप्शन 21 दिसंबर को दिल्ली में हुआ जिसमें प्रधानमंत्री मोदी सहित कई बड़ी हस्तियां इसमें पहुंची थी. इसके बाद दूसरा रिसेप्शन 26 दिसंबर को हुआ जिसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, शाहरूख और रेखा सहित बॉलीवुड और खेल के करीब सभी बड़े सितारे पहुंचे.