Manoj Bajpayee Retirement Plans: एक्टर मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर हैं. मनोज सालों पहले बिहार से मुंबई शिफ्ट हुए थे. अब एक्टर ने अपने रिटायरमेंट प्लान्स के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वैसे तो वो मुंबई से प्यार करते हैं लेकिन शोबिज छोड़ने के बाद वो यहां रहना पसंद नहीं करेंगे.
 
क्या हैं मनोज के  रिटायरमेंट प्लान्स?
Curly Tales से बात करते हुए मनोज ने कहा कि वो मुंबई में मेंशन में नहीं रहना चाहते हैं. हालांकि, वो रिटायरमेंट के बाद पहाड़ों में मूव करना चाहते हैं. 
 


पहाड़ों में मनोज ने खरीदी जगह
जब उनसे पूछा कि वो आखिर में कहां रहना चाहते हैं तो उन्होंने कहा- पहाड़ों में, एक छोटी सी जगह कहीं पर ली है. एक छोटा सा घर बनाऊं. कोई मेंशन नहीं. मैं अपनी ओल्ड एज यहां नहीं गुजारना चाहता. मुंबई मेरी बेटी के लिए होगी, मेरे लिए नहीं.



कम फीस मिलने को लेकर मनोज ने कहा था ये


बता दें कि मनोज बाजपेयी इन दिनों काफी खबरों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने द फैमिली मैन में उन्हें मिली फीस को लेकर बात की. मनोज ने कहा कि उन्हें इसके लिए कम फीस मिली. मनोज बोले, 'ओटीटी वाले सिर्फ बड़े स्टार्स को पैसा देते हैं. वो रेगुलर प्रोड्यूसर्स से कम नहीं हैं. द फैमिली मैन के लिए मुझे जितना पैसा मिलना चाहिए था, नहीं मिला. गोरा आएगा, शो करेगा तो दे देंगे. हम तो इनके लिए सस्ते मजदूर हैं.'
 
मनोज बाजपेयी की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर को पिछली बार जी5 की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में देखा गया था. इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. उनकी फिल्म गुलमोहर को भी फैंस ने काफी पसंद किया था. अब  Joram और Despatch जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं.


ये भी पढ़ें- पति Shoaib Ibrahim के बर्थडे पर दीपिका कक्कड़ ने तारीफ में पढ़े कसीदे, हुईं इमोशनल, बोलीं- जज्बात हमारी आंखों में भर आते हैं...