मुंबई: फिल्मकार करण जौहर की 2016 की रोमांटिक फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए अरिजित सिंह, बादशाह, जोनिता गांधी और नक्श अजीज द्वारा गाए गए लोकप्रिय गीत 'द ब्रेकअप सॉन्ग' को यूट्यूब पर 10 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. गीत को पिछले साल 13 अक्टूबर को यूट्यूब पर शेयर किया गया था.
'द ब्रेकअप सॉन्ग' में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और लीजा हेडन हैं. करण ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ यह खबर शेयर की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "हमारे एक और गीत को 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है! 'द ब्रेकअप सॉन्ग'." यहां देखें गाना-