विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' कई विवादों का सामना करने के बाद फाइनली 5 सितंबर को रिलीज की गई. लेकिन फिल्म को इस दिन रिलीज होने का नुकसान ये हुआ कि इसे बागी 4 से लेकर द कन्ज्यूरिंग जैसी बड़ी फिल्मों का सामना करना पड़ा.

नतीजा ये हुआ कि फिल्म को ओपनिंग डे पर बहुत ज्यादा दर्शक नहीं मिले और फिल्म की कमाई फीकी रही. हालांकि, दूसरे दिन वर्ड ऑफ माउथ और ठीकठाक रिव्यूज की वजह से भी और शनिवार की छुट्टियों की वजह से, फिल्म की कमाई में उछाल आया है.

'द बंगाल फाइल्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे एक्टर्स की ये फिल्म पहले दिन सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई थी. हालांकि, दूसरे दिन फिल्म ने पहले दिन से भी ज्यादा कमाई कर ली है.

सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 10:45 बजे तक 2.25 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए टोटल 4 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. बता दें कि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

'द बंगाल फाइल्स' का बजट और डायरेक्शन

इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने ही 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी भी डायरेक्ट की थी. इस फिल्म में कई सारे एक्टर्स जैसे दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और अनुपम खेर ने काम किया था.

'द बंगाल फाइल्स' में भी विवेक ने इन्हीं एक्टर्स के साथ काम किया है. विवेक ने मनी कंट्रोल को दिए इंटरव्यू में उन्हीं एक्टर्स को दोबारा कास्ट करने के सवाल पर बताया था कि वो एक्टर्स के साथ काम करना पसंद करते हैं, न कि स्टार्स के साथ.

फिल्म के बजट की बात करें तो इसे 'द कश्मीर फाइल्स' के 15 करोड़ बजट के दोगुने में यानी 30 करोड़ में तैयार किया गया है. बता दें कि फिल्म की रिलीज से पहले ही इसे विभाजनकारी पॉलिटिकल फिल्म जैसे आरोप लगने लगे थे.