Ajay Devgn Dog Coco Died: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार अजय देवगन (Ajay Devgn) अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं. लेकिन मौजूदा समय में अजय देवगन के ऊपर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. शनिवार देर रात अजय देवगन के पालतू डॉग कोको का निधन हो गया है. अजय कोको को किसी फैमिली मेबर्स से कम नहीं मानते थे. ऐसे में कोको के चले जाने से अजय काफी निराश हैं. कोको की याद में अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. 

अजय देवगन के पालतू डॉग का हुआ निधन

अपने प्यारे और पालतू कुत्ते की निधन की जानकारी अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर दी है. दरअसल अजय देवगन ने रविवार को अपने ऑफिशिय ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में अजय ने लिखा है कि- मुझे दुख है कि कल रात मैंने अपना प्यारा कोको खो दिया है. कोको का जाना भारी नुकसान है. परिवार और मैं आपको हमेशा याद करते रहेंगे. इस तरह से अजय देवगन ने पैट डॉग कोको के देहांत की जानकारी को देते देते हुए शोक जताया है. मालूम हो कि अजय देवगन को कुत्ते पालने का काफी शौक है. खबरों को अनुसार अजय देवगन का कोको काफी सालों से उनके साथ रह रहा था. ऐसे में इस बेजुबान दोस्त का दुनिया से चले जाना अजय को दुख पहुंचा रहा है. 

जल्द रिलीज होगी अजय देवगन की अगली फिल्म

बात की जाए अजय देवगन (Ajay Devgn) की अगली फिल्म की तरफ तो वह थैंक गॉड है. इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. थैंक गॉड (Thank God) का ट्रेलर देखने के बाद फैन्स की एक्साइमेंट काफी बढ़ गई है. अजय देवगन के अलावा फिल्म थैंक गॉड में बॉलीवुड सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस रकुल प्रीत अहम किरदार में मौजूद हैं. मालूम हो कि अजय देवगन की ये फिल्म अगली महीने दीवाले के मौके पर 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

यह भी पढ़ें-

Raju Srivastav: राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बयां किया दर्द, कहा- पापा हॉस्पिटल में कुछ भी नहीं बोले

Chup Box Office Collection: सनी देओल-दुलकर सलमान की फिल्म का फीका पड़ा जादू, दूसरे दिन किया इतना बिजनेस