बॉलीवुड फिल्म 'थामा' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म भारत के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई कर रही है. 'थामा' अब वर्ल्डवाइड 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब है. इसी के साथ फिल्म ने सलमान खान की 'सिकंदर' को मात दे दी है. अब 'थामा' साल 2025 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.

Continues below advertisement

'थामा' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

  • 'थामा' 21 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को पर्दे पर आए अब 15 दिन हो गए हैं.
  • इस बीच मेकर्स ने 'थामा' के 14 दिनों का वर्ल्डवाइ कलेक्शन जारी कर दिया है.
  • आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने दो हफ्तों में दुनिया भर में कुल 191 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
  • वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'थामा' ने कुल 141.5 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

Continues below advertisement

'थामा' ने 'सिकंदर' को दी मात'थामा' ने 191 करोड़ रुपए के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'सिकंदर' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 184.6 करोड़ रुपए कमाए थे. इस कलेक्शन के साथ ये फिल्म अब तक साल 2025 की 7वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म थी. लेकिन अब ये खिताब 'थामा' ने अपने नाम कर लिया है.

'थामा' के निशाने पर अब 'रेड 2''थामा' का अगला टारगेट 'रेड 2' है. अजय देवगन स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 237 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 'रेड 2' साल 2025 की 6ठी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है. अगर 'थामा' 'रेड 2' के लाइफटाइम कलेक्शन को पार करती है, तो ये साल 2025 की 6ठी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर सकती है.

'थामा' की स्टार कास्ट'थामा' को आदित्य सरपोटदार ने डायरेक्ट किया है. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी अहम रोल में नजर आए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 140 करोड़ रुपए है.