'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' दोनों ही फिल्में एक साथ एक ही दिन 21 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर आईं. दोनों ही फिल्मों को दर्शक मिले, लेकिन 'थामा' ने ओपनिंग डे पर 'एक दीवाने की दीवानियत' से करीब 3 गुना कमाई के साथ खाता खोला.

Continues below advertisement

अब तक मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की फिल्म भले ही 100 करोड़ी बनने के करीब पहुंच चुकी है, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के इस खेल में 'एक दीवाने की दीवानियत' इससे आगे निकल चुकी है. चलिए आंकड़ों से समझते हैं.

'थामा' पर भारी पड़ी 'एक दीवाने की दीवानियत', जानें कैसे

Continues below advertisement

  • 'थामा' की स्टारकास्ट बड़ी है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना जैसे एक्टर्स हैं. इसके अलावा, फिल्म के साथ 'स्त्री' और 'भेड़िया' जैसी फिल्मों का नॉस्टैल्जिया और कई बड़े कैमियो हैं. इस वजह से फिल्म की हर दिन की कमाई 'एक दीवाने की दीवानियत' से ज्यादा है.
  • इसके बावजूद 'थामा' एक खास मामले में पिछड़ गई है और वो है बजट रिकवरी. दरअसल दोनों फिल्मों के बजट में जमीन-आसमान का फर्क है.
  • जहां टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक 'थामा' 145 करोड़ में बनाई गई है. तो वहीं 'एक दीवाने की दीवानियत' को कोईमोई के मुताबिक सिर्फ 25 करोड़ में बनाया गया है.
  • दोनों ही फिल्मों की सैक्निल्क के मुताबिक, अब तक की कमाई पर गौर करें तो 'थामा' ने 60 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है. अभी इसे बजट निकालने के लिए करीब 85 करोड़ और कमाने होंगे.
  • तो वहीं 'एक दीवाने की दीवानियत' को सिर्फ 25 करोड़ में बनाया गया है और इसने अभी तक टोटल बजट निकाल लिया है. जाहिर है बजट रिकवरी के मामले में सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे की फिल्म आयुष्मान खुराना की फिल्म को पीछे छोड़ चुकी है.

'एक दीवाने की दीवानियत' के लिए क्या रहा पॉजिटिव?

जहां 'थामा' का प्रमोशन और स्टारकास्ट इतना भारी-भरकम हुआ कि फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ पहुंच गया, तो वहीं 'एक दीवाने की दीवानियत' को सिर्फ वर्ड ऑफ माउथ की वजह से दर्शक मिले.

फिल्म के प्रमोशन में कुछ खास खर्च भी नही किया गया. यही वजह है कि फिल्म पूरा बजट निकालकर 'थामा' से पहले ही सफल फिल्मों में शामिल होने वाली है. फिल्म एक्टर हर्षवर्धन खुद से एक वैन लेकर इंडिया टूर पर निकल गए हैं और बस उतना ही प्रमोशन है जो है, बाकी और कुछ नहीं.