Box Office: 'थामा' हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के कौन से 3 बड़े रिकॉर्ड जल्द तोड़ेगी? 4 दिन की कमाई में दिखी तस्वीर
Thamma Box Office Collection Day 4: 'थामा' को पसंद करने वालों की संख्या में दिख रही बढ़ोतरी से साफ हो चुका है कि हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के सबसे बड़े रिकॉर्ड अब सुरक्षित नहीं रहे.

मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की हालिया रिलीज 'थामा' ने बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा चैप्टर 1' और 'एक दीवाने की दीवानियत' जैसी फिल्मों से टफ कंपटीशन मिलने के बावजूद बहुत तेजी से 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ती जा रही है.
ओपनिंग डे पर ही टॉप 2025 की टॉप 5 बिगेस्ट ओपनर्स में अपने नाम जोड़ने के बाद फिल्म अब अपने ही यूनिवर्स की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद के साथ आगे बढ़ रही है. लगातार बढ़ रहे आंकड़े इस बात के गवाह भी हैं.
'थामा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना का पिशाच रूप दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. नीचे सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म की कमाई से जुड़ा हर दिन का डेटा इस बात का सबूत भी दे रहा है. बता दें कि इस टेबल में आज का डेटा 10:45 तक का है और फाइनल नहीं है. इसमें अभी बदलाव हो सकता है.
| डे | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में) |
| डे 1 | 24 |
| डे 2 | 18.6 |
| डे 3 | 13 |
| डे 4 | 3.79 |
| टोटल | 59.39 |
मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की किन फिल्मों का रिकॉर्ड खतरे में?
इस हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अभी तक कुल 5 फिल्में आ चुकी हैं. 'थामा' से पहले आई 4 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई की. सबका डेटा सैक्निल्क के मुताबिक नीचे लिस्ट में देख सकते हैं.
- स्त्री - 129.83 करोड़
- भेड़िया- 68.99 करोड़
- मुंज्या- 101.6 करोड़
- स्त्री 2- 597.99 करोड़
जाहिर ऊपर दी गई लिस्ट में सबसे पहले वरुण धवन की 'भेड़िया' और फिर 'मुंज्या' के रिकॉर्ड टू ट जाएंगे. इसके बाद 'स्त्री' के रिकॉर्ड के करीब भी फिल्म बहुत जल्दी पहुंच सकती है. हालांकि, 'स्त्री 2' का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर पाना 'थामा' के लिए सबसे ज्यादा कठिन होने वाला है.
लेकिन ये साफ हो चुका है कि 'थामा' मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से दूसरे नंबर पर बहुत जल्द आ सकती है.
View this post on Instagram
'थामा' का बजट
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक फिल्म को 145 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 3 दिनों में 72 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
रश्मिका, आयुष्मान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग से सजी ये फिल्म आज अपने पहले वीकेंड में भी एंट्री कर चुकी है, जिससे इसकी कमाई में इजाफा भी देखने को मिल सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















