Thalaivi: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो गई. फिल्म के रिलीज होते ही यह विवादों में आ गई है. फिल्म को लेकर तमिलनाडु में विपक्षी अन्नाद्रमुक ने पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की बहुभाषी बायोपिक 'थलाइवी' में पार्टी के दिवंगत नेताओं, एम. जी. रामचंद्रन (एमजीआर) और जयललिता के बारे में कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई है. उन्होंने इन सीन्स को फिल्म से जल्द से जल्द हटाने की मांग की है. 


बीते दिन अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डी जयकुमार ने यह फिल्म देखी. उन्होंने कहा, 'फिल्म में एमजीआर और जयललिता के बारे में प्रदर्शित किए गए कुछ सीन्स सच नहीं हैं. इन सीन्स को छोड़कर यह फिल्म अच्छी बनी है, जिसके लिए काफी मेहनत की गई है. मुझे उम्मीद है कि इसे पार्टी समर्थकों और आम आदमी की अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी." 


फिल्म में कई तथ्य गलत: डी जयकुमार 


उन्होंने आगे कहा, "एक सीन में रामचंद्रन (एमजीआर) को पहली द्रमुक सरकार में मंत्री पद मांगते हुए दिखाया गया है और इससे दिवंगत एम करूणानिधि मना करते दिखाए गए हैं." उन्होंने कहा कि एमजीआर ने कभी इस तरह का पद नही मांगा. उन्होंने कहा कि एमजीआर उस समय द्रमुक में थे, जिसने अपने संस्थापक दिवंगत सी. एन. अन्नादुरई के नेतृत्व में 1967 के चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया था."


उन्होंने कहा कि फिल्म में कई तथ्य गलत दिखाए गए हैं. उन्होंने कहा, "फिल्म में दिखाया गया है कि रामचंद्रन ने अन्नादुरई की मौत के बाद मंत्री पद की मांग की थी, जब करूणानिधि ने शासन की बागडोर संभाली थी. हालांकि, यह सच नहीं है."



 


ये भी पढ़ें :-


Shriya Saran Birthday Special: मुख्यमंत्री के सामने ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंच गईं थी Shriya Saran कि मच गया था बवाल, देखिए तस्वीर


Rohit Shetty ने एयरपोर्ट और जिम लुक्स को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- ऐसे कौन करता है?