TBMAUJ Box Office Collection Day 17: शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. इसी के साथ शाहिद कपूर की ये फिल्म अच्छा कलेक्शन भी कर रही है. चलिए यहां जानते हैं 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे संडे को कितना कलेक्शन किया है?


'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने 17वें दिन कितनी कमाई की?
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में पहली बार कृति सेनन और शाहिद कपूर की जोड़ी नजर आई है. इस रोमकॉम में इन दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. फिल्म की कहानी एक साइंटिस्ट और एक रोबोट सिफ्रा की इम्पॉसिबल लव स्टोरी के ईर्द-गिर्द घूमती है.. हालांकि फिल्म की ओपनिंग धीमी रही थी लेकिन इसके बाद इसने रफ्तार पकड़ ली और शानदार कलेक्शन भी किया.


फिल्म की कमाई की बात करें तो 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने 6.7 करोड़ से ओपनिंग की थी. इसके बाद फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 44.35 करोड़ रुपये रहा. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 21.65 करोड़ की कमाई की. वहीं अब 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' रिलीज के तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है. फिल्म ने जहां तीसरे फ्राइडे 2.5 करोड़ कमाए थे तो वहीं तीसरे शनिवार फिल्म का कलेक्शन 2.4 करोड़ रुपये रहा. अब 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की रिलीज के तीसरे संडे यानी 17वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे संडे को 2.65 करोड़ का कारोबार किया है.

  • इसी के साथ फिल्म का 17 दिनों का कुल कलेक्शन अब 73.55 करोड़ रुपये हो गया है.


'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने वर्ल्डवाइड कितनी की कमाई?
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को दुनियाभर के दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी काफी शानदार कलेक्शन कर लिया है. मैडॉक्स फिल्म ने 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक फिल्म ने रिलीज के 16 दिनों में दुनियाभर में 129.13 करोड़ की कलेक्शन कर लिया है. वहीं 17वें दिन फिल्म 130 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है. ये फिल्म जहां वर्ल्डवाइड 150 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है तो वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने से इंचभर दूर रह गई है.


 






'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' स्टार कास्ट और कहानी
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद कपूर, कृति सेनन, डिंपल कपाड़िया और राकेश बेदी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. रोमांटिक कॉमेडी एक रोबोटिक इंजीनियर आर्यन अग्निहोत्री (शाहिद कपूर स्टारर) और एक एआई-जनरेटेड रोबोट सिफ्रा (कृति सेनन स्टारर) के बीच की लव स्टोरी बताती है. फिल्म में जाह्नवी कपूर की भी स्पेशल अपीयरेंस है.


और पढ़ें: Manmohan Krishna Birth Anniversary: सिंगर बनने आए एक्टर को जब किस्मत ने बनाया डायरेक्टर, पाकिस्तान में जन्मे मनमोहन कृष्ण के बारे में जानें कुछ अनसुने किस्से