नई दिल्ली : एक तरफ जहां 'बाहुबली 2' और 'दंगल' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है वहीं अक्षय कुमार के फैंस के लिए भी एक खुशखबरी आई है. बड़े पर्दे पर अपनी धाक जमा चुके अक्षय कुमार अब छोटे पर्दे पर भी धमाल मचा रहे हैं. अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली LLB 2' ने टीआरपी के मामले में सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' को पीछे छोड़ दिया है.


आपको बता दें कि हाल ही में 'जॉली LLB 2' का स्टार गोल्ड चैनल पर वर्ल्ड प्रीमियर हुआ यानी इसे टीवी पर पहली बार दिखाया गया. फॉक्स स्टार स्टूडियो ने बताया कि फिल्म के टीवी प्रीमियर ने 3.83 की रेटिंग पाई, जो कि सलमान खान की 'सुल्तान' और ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' से ज्यादा है. 'सुल्तान' ने जहां 3.32 की रेटिंग पाई थी वहीं 'काबिल' को सिर्फ 2.37 रेटिंग मिली थी. फॉक्स स्टार इंडिया के मुताबिक 'जॉली एलएलबी 2' साल 2017 की सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म बन गई है.





'जॉली LLB 2' साल 2013 में आई अरशद वारसी और बोमन ईरानी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है. 10 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनिया भर में तकरीबन 200 करोड़ रुपए का कारोबार किया. वहीं फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 120 करोड़ रुपये की कमाई की थी.


फिल्म में अक्षय कुमार कानपुर के वकील जगदीशवर मिश्रा उर्फ जॉली की भूमिका में हैं. ‘जॉली एलएलबी’ में हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं.


नीचे देखें फिल्म का ट्रेलर-