देश में कोरोना महामारी के साथ अब ताउते तूफान भी कहर ढा रहा है. कई राज्यों में ये तूफान अभी तक भारी नुकसान पहुंचा चुका है. वहीं बात करें सपनों के शहर मुंबई की तो इस तूफान से पूरी मुंबई एक बार फिर जलमग्न हो गई है. कई इलाकों में पेड़, खंबे गिरने से कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है. वहीं मुंबई में बने कई बड़ी फिल्मों के सेट को भी इसका प्रकोप झेलना पड़ा है. बताया जा रहा है कि, आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के अंतिम पड़ाव के लिए फिल्म सिटी में एक सेट बनाया गया था. जो इस तूफान की चपेट में आ गया है.  


टाइगर 3 का सेट भी हुआ प्रभावित


खबरों के अनुसार तूफान की घोषणा के बाद फिल्म के मेकर्स ने कई मजदूरों से सेट को पूरी तरह कवर करवा दिया था.जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान नहीं झेलना पड़ा है. वहीं महाराष्ट्र में जनता कर्फ्यू लगने से पहले सलमान खान मनीष शर्मा की फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक फिल्म में दिखाए जाने वाले दुबई के बाजार की तर्ज पर गोरेगांव के एसआरपीएफ ग्राउंड में एक सेट-अप बनाया गया था. उनका सेट भी इस तूफान में थोड़ा प्रभावित हुए है.


टीवी सीरियल के सेट पर भारी नुकसान


इसके अलावा इस तूफान ने टीवी सीरियल के सेट्स को भारी नुकसान पहुंचाया है. इस मामले में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के अध्यक्ष बीएन तिवारी का कहना है कि, फिल्म सिटी, जो कि काफी हद तक एक ग्रीन बेल्ट है, को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. शुक्र है कि शहर में शूटिंग रोक दी गई थी, इसलिए केवल संपत्ति को नुकसान हुआ है, और कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि, जिस जगह पर लोकप्रिय शो ये रिश्ता क्या कहलाता है फिल्माया जाता था, उस जगह पर एक दीवार पूरी तरह से धंस गई है.


ये भी पढ़ें-


The Family Man 2 Trailer: मनोज वाजपेयी की मोस्ट अवेटिड सीरीज का ट्रेलर रिलीज, यहां देखिए


चक्रवात ताउते से मुंबई का हुआ बुरा हाल, मनीष पॉल ने मजाकिया अंदाज में किया लोगों को सतर्क