Tara Sutaria On Future Partner: आज पूरी दुनिया वेलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट कर रही है. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने प्यार के नाम इस दिन पर अपने लव, सेल्फ लव और फ्यूचर पार्टनर में क्या क्वालिटी होनी चाहिए इन सब पर बात की. आदर जैन के साथ ब्रेकअप रूमर्स के बीच एक्ट्रेस ने बम्बल के वेलेंटाइन डे थीम 'सेल्फ लव की इम्पोर्टेंस' के दौरान ये सब बाते की थीं.


फ्यूचर पार्टनर में क्या क्वालिटी चाहती हैं तारा सुतारिया
तारा ने कहा, "मैं जरूरी रूप से या जानबूझकर किसी पार्टनर या किसी ऐसे शख्स में क्वालिटीज की तलाश नहीं करती, जिसके साथ मैं हूं. लेकिन मैंने सालों से महसूस किया है कि मेरी लाइफ में हर रिश्ते में क्या अहम है - मेरी दोस्ती, मेरा परिवार और अन्य सभी रिश्ते. लाइफ कभी-कभी बहुत बिजी और मुश्किल हो सकती है, लेकिन जो रियली मदद करता है स्पेशली बुरे दौर में वह वास्तव में गुड सेंस ऑफ ह्यूमर है."


लाइफ में क्या ज्यादा क्वालिटी देखती हैं तारा
तारा आगे कहती हैं, "मुझे लगता है, स्पेशली मेरे पास जिस तरह की लाइफ स्टाइल है ऐसे में चीजों को एक पिंच साल्ट के साथ देखना और क्रेजी डेज को एंजॉय करना जरूरी है. यह हमेशा पॉसिबल नहीं होता है और यह थोड़ा आइडियलिस्टिक लग सकता है लेकिन मुझे लगता है कि मैं अपनी लाइफ में अपने सभी रिश्तों में दूसरों की तुलना में इस क्वालिटी को ज्यादा देखती हूं. "


 






तारा के लिए सेल्फ लव का मतलब क्या है
यह पूछे जाने पर कि उनके लिए सेल्फ-लव का क्या मतलब है?  तारा सुतारिया ने कहा, “मुझे लगता है कि सेल्फ-लव या खुद से प्यार करने का मतलब अलग-अलग लोगों के लिए बहुत सारी अलग-अलग चीजें हैं. हम सभी हाल ही में बहुत कठिन समय से गुजरे हैं जब COVID ने दुनिया को प्रभावित किया है और मुझे लगता है कि सेल्फ लव  ने हम सभी के लिए एक नया आकार और अर्थ लिया है. हम सभी ने स्लो होना और रियल में खुद को समझना सीखा, खुद को सुनना शुरू किया और इसलिए, खुद से प्यार करते हैं.


तारा सुतारिया वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो तारा सुतारिया को हाल ही में एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और दिशा पटानी के साथ देखा गया था. एक्ट्रेस जल्द ही ‘अपूर्वा’ में नजर आएंगी, जिसमें धैर्य करवा, अभिषेक बनर्जी और राजपाल यादव हैं. अपूर्वा तारा की पहली महिला प्रधान फिल्म है. मुराद खेतानी द्वारा निर्मित और निखिल नागेश भट द्वारा निर्देशित फिल्म की ऑफिशियल रिलीज की तारीख अभी अनाउंस नही की गई है.