बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया का नाम बीते कुछ दिनों से करीना कपूर खान के भाई आदर जैन के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों को कई मौकों पर साथ में स्पॉट भी किया गया है. अब खुद तारा सुतारिया ने भी आदर जैन संग अपने इस खास रिलेशन को लेकर चुप्पी तोड़ी है.

Continues below advertisement

तारा सुतारिया से जब आदर जैन को लेकर उनके रिलेशन की बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो आदर जैन से एक खास रिलेशन शेयर करती हैं. तारा ने कहा, ''मैं कुछ भी अनाउंस नहीं करना चाहती. लेकिन हां हम लोग साथ में काफी समय बिताते हैं. हम साथ में रेस्टोरेंट जाते हैं और नई-नई जगह घूमते भी हैं.''

उन्होंने आगे कहा, ''अभी के लिए मैं बस इतना कह सकती हूं कि हम एक दूसरे कि पिछली दिवाली से जानते हैं. हम साथ में दिखाई भी देते हैं और हमारी तस्वीरें भी क्लिक की जाती हैं. हम साथ में वक्त बितातें हैं.''

Continues below advertisement

तारा सुतारिया ने आदर जैन संग अपने रिलेशनशिप को लेकर तो कोई बड़ा ऐलान नहीं किया, लेकिन हां, इशारों-इशारों में उन्होंने ये जरूर बता दिया कि वो आदर जैन के साथ एक खास रिलेशन शेयर करती हैं.

आपको बता दें कि तारा सुतारिया ने इसी साल फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में तारा, टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के साथ नजर आई थीं. अब तारा जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'मरजावां' में नजर आने वाली हैं.