तापसी पन्नू की ‘रनिंग शादी डॉट कॉम’ तीन फरवरी को होगी रिलीज
ABP News Bureau | 05 Dec 2016 08:09 AM (IST)
मुंबई: तापसी पन्नू और अमित साध अभिनीत निर्देशक अमित रॉय की फिल्म ‘रनिंग शादी.कॉम’ अगले साल तीन फरवरी को रिलीज होगी. तापसी ने ट्विटर पर यह खबर साझा की की. उन्होंने हाल में अक्षय कुमार के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘नाम शबाना’ की शूटिंग पूरी की है. 29 साल की अभिनेत्री ने ट्वीट किया, ‘‘इस बात की घोषणा करने में खुशी हो रही है कि जल्दी ही आपको पता चल जाएगा कि ‘पिंक’ (फिल्म) के लिए मेरा चयन किस वजह से हुआ था. ‘रनिंग शादी डॉट कॉम’ तीन फरवरी, 2017 को रिलीज होगी.’’