नई दिल्ली: अभिनेत्री तनुश्री दत्ता इन दिनों सुर्खियों में हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी. इस मामले में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे अब तनुश्री के समर्थन में खुलकर आने लगे हैं. आज दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है. दोनों सितारों ने कहा है कि तुनश्री ने जो कहा है कि उसके लिए बहुत साहस की जरुरत पड़ती है.

आज रणवीर और दीपिका दोनों एक इवेंट में शामिल होने के लिए राजधानी पहुंचे थे. इसी इवेंट में जब इन दोनों सितारों से बॉलीवुड में हैरेसमेंट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी. रणवीर सिंह ने तनुश्री मामले पर कहा, ''अगर ऐसा हुआ है तो इसके लिए बहुत साहस चाहिए. इस बारे में पब्लिकली बोलने के लिए भी बहुत साहस की जरुरत है. अभी तो हम यहां अनुमान लगा रहे हैं कि क्या हुआ होगा लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो गलत हुआ है और मैं इसकी निंदा करता हूं.''

वहीं दीपिका ने इस पर कहा, ''मेरे लिए मी टू अभियान जेंडर को लेकर नहीं है. ये गलत के ऊपर सही की जीत है. जिससे भी भेदभाव हो रहा है मुझे लगता कि उसे सपोर्ट करना चाहिए. ये मर्द और औरत को लेकर नहीं है. जो विक्टिम है उसका सपोर्ट करना चाहिए.''

आपको बता दें कि अभिनेत्री वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर सहित कई बड़े सितारे तनुश्री के समर्थन में आ चुके हैं.

बता दें कि तनुश्री ने कहा था कि 25 सितंबर को तनुश्री दत्ता ने साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर हुए सेक्सुअल हैरासमेंट को लेकर Zoom टीवी को एक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया कि 10 साल पहले नाना पाटेकर और फिल्म के निर्देशक ने सेट पर उनके साथ बुरा बर्ताव किया था. तनुश्री ने बताया, ''उसने हाथ पकड़ा और मुझे अपनी ओर खींचा. साथ ही कोरियोग्राफर को कहा कि वो पीछे ही रहे और वो मुझे सिखाने लगा कि डांस कैसे करते हैं. यहां तक कि वो मेरे साथ गाने में एक इंटिमेट सीक्वेंस भी फिल्माना चाहते थे. जबकि मेरे कॉन्ट्रैक्ट में ये साफतौर पर लिखा था कि मेरा ये डांस सीक्वेंस सोलो यानी अकेले ही होगा.'' यहां पढ़ें विस्तार से- तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर मामले में अब तक क्या हुआ, एक क्लिक में जानें पूरा मामला