आशिक बनाया आपने से बॉलीवुड में डेब्यू कर अपनी ग्लैमरस इमेज से लाइमलाइट बटोरने वाली तनुश्री दत्ता पिछले काफी वक्त से गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. हालांकि, एक बार फिर से वो लाइमलाइट में आ चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रोते-बिलखते और कहते हुए नजर आ रही हैं कि उन्हें अपने घर में ही प्रताड़ित किया जा रहा है.
तनुश्री दत्ता ने 2018 में बॉलीवुड में मी टू मूवमेंट शुरू किया था, जिससे इंडस्ट्री में भूचाल आ गया था.वहीं, तनुश्री ने वीडियो शेयर कर फिर से सनसनी मचा दी है. उन्होंने रोते-बिलखते हुए मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले चार-पांच साल से उन्हें उनके ही घर में प्रताड़ित किया जा रहा है.
खून के रिश्ते पर सवाल हुए खड़े
एक्ट्रेस ने लोगों से ये कहते हुए मदद मांगी है कि कहीं बहुत लेट ना हो जाए.तनुश्री के इस वीडिय़ो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही एक्ट्रेस के खून के रिश्ते भी निशाने पर आ गए हैं.बहुत कम लोग जानते होंगे कि टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेत इशिता दत्ता रिश्ते में तनुश्री की छोटी बहन हैं और वत्सल सेठ उनके जीजा हैं.
इशिता ने बड़ी बहन की तरह एक्टिंग को करियर चुना. तनुश्री 41 की उम्र में भी कुंवारी हैं.वहीं, अब लोगों का कहना है कि तनुश्री अगर इतनी मुश्किल में हैं तो उन्हें बाहर वालों से क्यों गुहार लगानी पड़ रही है. कहां हैं उनकी बहन इशिता दत्ता और कहां हैं उनके जीजा बत्सल सेठ.अगर एक्ट्रेस को टॉर्चर होना पड़ रहा है तो इन लोगों ने चुप्पी क्यों साधी हुई है.
क्यों उनकी बहन और जीजा एक्शन नहीं ले रहे हैं.कुछ लोगों का कहना है कि इशिता ने मुश्किल वक्त में अपनी बहन को अकेला छोड़ दिया है. वहीं, कुछ कहा कहना है कि इशिता अगर चाहतीं तो अपनी बहन को साथ रख सकती थीं.लेकिन वो अपनी बहन की कोई मदद क्यों नहीं कर रही हैं.
तनुश्री और इशिता में सबकुछ है ठीक
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ये भी सवाल पूछ रहे हैं कि क्या इशिता और तनुश्री के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. क्या दोनों को बीच दूरियां आ गई है. लेकिन जैसा लोग सोच रहे हैं वैसा कुछ नहीं है. बता दें तनुश्री और इशिता के बीच बहुत प्यार है. इशिता के बेबी शॉवर में तनुश्री को भी स्पॉट किया गया था. उस वक्त वो अपनी बहन पर खूब प्यार लूटाती नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें:-YouTube से कितनी कमाई करते हैं भुवन बाम? जानिए सालाना इनकम और नेटवर्थ