Actor Sharad Kelkar: छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक एक्टर शरद केलकर अपनी एक्टिंग और आवाज से इंडस्ट्री में अपना दमखम दिखा चुके हैं. एक्टर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.  एक्टिंग की बात हो या वॉयस ओवर की, शरद केलकर की हर जगह डिमांड है. किरदार बड़ा हो या छोटा शरद केलकर परवाह किए बिना हमेशा चमकने में कामयाब रहे हैं. 

Continues below advertisement

पर्दे पर बड़े रोल्स करना चाहते हैं शरद केलकर

शरद केलकर ने भले ही फिल्मों अब तक लीड रोल्स ना निभाए हो लेकिन साइड रोल्स के जरिए भी एक्टर को दर्शकों का प्यार खूब मिला है. लेकिन हाल ही में शरद ने कहा है कि वह अब पर्दे पर बडे़ रोल्स करना चाहते हैं. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि, 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आने के बाद अब उन्हें लगता है कि निर्माताओं को उन्हें बड़े रोल्स देने चाहिए.'

Continues below advertisement

एक्टर ने कहा- 'ऐसे बहुत से अभिनेता हैं जो मुझसे बेहतर हो सकते हैं और बेहतर काम कर सकते हैं. लेकिन भाग्य भी काम आता है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वे भूमिकाएं मिलीं. भले ही वह किरदार लंबाई में छोटे थे... मुझे नहीं पता कि इंडस्ट्री क्यों नहीं समझती. मुझे नहीं पता कि उन्हें मुझे बड़ी, बेहतर किरदार देने से कौन रोक रहा है.'

'मुझे इसके पीछे का कारण नहीं पता'

इंडस्ट्री में रोल्स के बारे में बात करते हुए आगे शरद बोले- 'मुझे इसके पीछे का कारण नहीं पता, मैं एक बहुत ही पॉजिटिव इंसान हूं, मैं बस अपनी बारी का इंतजार कर रहा हूं. मैं ये नहीं कहता कि मैं बहुत अच्छा एक्टर हूं, लेकिन मैं बहुत मेहनती हूं और खुद पर विश्वास करता हूं. मैं कभी हार नहीं मानता, मेरा यही रवैया है. मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब लोग मुझ पर विश्वास करेंगे.'

बता दें कि शरद केलकर ने अपने करियर की शुरुआत ग्वालियर में बतौर जिम इंस्ट्रक्टर की थी. इसके बाद एक्टर ने दूरदर्शन के सीरियल 'आक्रोश' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई सीरियल में अपनी अदाकारी का दम दिखाया. इस लिस्ट में 'सीआईडी', 'उतरन' और 'रात होने को है' जैसे सीरियल शामिल हैं. 

 

यह भी पढ़ें:  Khatron Ke Khiladi 14: खतरों से खेलती नजर आएंगी मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान! जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा?