हाल ही में तमिल एक्ट्रेस याशिका आनंद का चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड, महाबलीपुरम में एक कार एक्सीडेंट हो गया था. वह अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर जा रही थी. इस हादसे में उनके एक दोस्त वल्लीचेट्टी भवानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि याशिका गंभीर रूप से घायल हो गई. याशिका अब धीरे धीरे ठीक हो रही हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में जानकारी दी. 


याशिका ने इंस्टाग्राम पर हॉस्पिटल से एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में याशिका बुरी तरह जख्मी नजर आ रही हैं. उनके शरीर पर कई सारे टाके लगे हैं. उन्होंने एलेसिया कारा के गाने 'स्कार्स टू योर ब्यूटीफुल' के साथ यह वीडियो शेयर किया था. इससे पहले उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, "मेरी पेल्विक बोन में कई फ्रेक्चर हैं. मैं कई महीने तक उठ नहीं पाऊंगी. मैं हेल्पलेस फील कर रही हूं. भगवान ने मुझे सजा दी है." इस पोस्ट पर उनके कई फैंस ने अपना रिएक्शन दिया और उनके जल्द ठीक हो जाने की कामना की.







'बिग बॉस तमिल' शो से मिली पहचान


बता दें कि यशिका आनंद तमिल और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्होंने 2016 में रिलीज हुई फिल्म (Dhuruvangal Pathinaaru) में शानदार एक्टिंग की थी. इसके बाद साल 2018 में उन्होंने 'बिग बॉस तमिल' के सीजन 2 में भाग लिया था. इस शो से उन्हें एक अलग पहचान मिली थी. यशिका 2018 में मीटू कैंपेन को लेकर भी काफी चर्चा में रही थीं. हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘कदामाइयई सेई’ की शूटिंग पूरी की है.


ये भी पढ़ें :-


Indian Idol कंटेस्टेंट ने गाया Amitabh Bachchan का 'रंग बरसे' गाना, सीट पर बैठी Rekha ने दिया ऐसा रिएक्शन


Nora Fatehi से झड़प के बाद Bharti Singh ने डांसिंग क्वीन को 'घसीटा' जमीन पर, आप भी देखें वायरल Video