Tamannaah Bhatia On Intimate Scene In Jee Karda: बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपने रिलेशनशिप के अलावा हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'जी करदा' को लेकर भी चर्चाओं में बनी हुई हैं. दरअसल इस वेब सीरीज के लिए तमन्ना ने अपना 18 साल पुराना नियम तोड़ दिया है और वेब सीरीज में अपने को-एक्टर सहेल नय्यर के साथ बेहद इंटीमेट सीन दिए हैं. ये पहली बार है जब तमन्ना भाटिया ने अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए इंटीमेट सीन दिए हैं इससे पहले वो नो-किसिंग पॉलिसी को फॉलो करती थीं. जिसके बाद अब उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. फैंस इसपर तमन्ना को खासी खरी खोटी सुना रहे हैं.

इंटीमेट सीन पर तमन्ना भाटिया ने दी सफाईतमन्ना भाटिया ने अपनी नो-किसिंग पॉलिसी तोड़ने और इंटीमेट सीन देने पर डीएनए से हुआ बातचीत में कहा, 'ये सीन इन लोगों की जर्नी को बताने के लिए काफी अहम हैं. जब आप किसी रिलेशनशिप ड्रामा को दिखाते हैं तो ये उसका इतना महत्वपूर्ण पहलू है, क्योंकि ये सच्चाई है.'

लोग पसंद करें या नहीं ये ऐसा ही है - तमन्नातमन्ना ने आगे बताया, 'भले ही लोग पसंद करें या न करें, ये ऐसा ही है. सुहेल ने इस सीन को मेरे लिए कम्फर्टेबल कर दिया. लावण्या और ऋषभ के किरदार में डूबने के लिए किसी तरह की रुकावट मेरे और सुहेल की तरफ से नहीं थी. मुझे लगता है कि हम दोनों समझ गए थे कि ये लोग एक-दूसरे को इस तरह से जानते हैं कि शायद उनके जीवन में कोई और उन्हें इतनी गहराई से नहीं जानता होगा. इसलिए एक नॉन-इंटीमेट सीन में भी हमारी फिजिकैलिटी ऐसी थी जैसे हम एक हों. हमारे लिए सेट पर इंटीमेसी को-ऑर्डिनेटर थे लेकिन अरुणिमा ने इसे हम दोनों के लिए काफी कंफर्टेबल बना दिया.'

यह भी पढ़ें: शादी के 11 साल बाद Ram Charan-उपासना के घर आई नन्ही परी, बेटी के जन्म पर खुशी से झूम उठा चिरंजीवी परिवार