Tamannaah Bhatia Reaction: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को संजय रेड्डी वांगा ने उनकी कुछ शर्तों की वजह से फिल्म 'स्पिरिट' से बाहर कर दिया था. जिसकी वजह से एक्ट्रेस पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुईं हैं. इसी बीच खबर आई कि साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने इस कंट्रोवर्सी में दीपिका पादुकोण का सपोर्ट किया है. इन खबरों पर अब तमन्ना भाटिया ने चुप्पी तोड़ी है.

तमन्ना के 'लाइक' को दीपिका के लिए चल रहे 'स्पिरिट' कंट्रोवर्सी के बीच उनका सपोर्ट माना जा रहा था, लेकिन 'ओडेला' एक्ट्रेस ने एक इन-डायरेक्ट स्टेटमेंट के साथ इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है. 

 

इंस्टा स्टोरी के जरिए तमन्ना ने दी सफाई 

तमन्ना ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए इंस्टाग्राम से सवाल पूछा है जिसमें उन्होंने कहा है- 'क्या इंस्टाग्राम ये पता लगा सकता है कि वो खुद ही पेज कैसे लाइक करता है?'. एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'क्योंकि अंजान लोग ऐसी खबरें बना रहे हैं और मुझे काम करना है.' एक्ट्रेस के इस रिएक्शन से ये बात साफ हो रही है कि उन्होंने दीपिका पादुकोण को किसी भी तरह का कोई सपोर्ट नहीं किया है. 

 

यहां से शुरू हुआ ये मामला 

नेटिजेंस ने एक वीडियो पर तमन्ना के लाइक को देखा, जिसके अंदर उन औरतों को दिखाया जा रहा है जो अपनी जॉब के दौरान कई चेलेंजेस को झेलती हैं. इसी वीडियो में दीपिका भी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस को एक रिपोर्टर को चुप कराते हुए देखा जा रहा है. जिसमें रिपोर्टर की तरफ से कहा गया था कि उनकी फिल्म 'छपाक' के लिए पति रणवीर सिंह ने पैसा दिया है जबकि एक्ट्रेस ने इस फिल्म को बनाने के लिए खुद ही फंड किया था. इस पर उन्होंने एक दम से जवाब दिया था, 'एक्सक्यूज मी ये किसने कहा आपसे.'