Tamannaah Bhatia Trolled: साउथ के साथ बॉलीवुड में भी पहचान बना चुकी तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. अब हाल ही में उनकी रोमांटिक ड्रामा सीरीज 'जी करदा' रिलीज हुई है. जिसे लेकर तमन्ना खासी सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल इस वेब सीरीज में फैंस को तमन्ना का नया अवतार देखने को मिला. जहां एक ओर सीरीज में उन्होंने अपने 18 साल पुराने नियम को तोड़ दिया वहीं उनके टॉपलेस लुक ने भी फैंस को हैरान कर दिया. जिसे देख कुछ फैंस तमन्ना की इस बात को लेकर खुश हुए तो वहीं कुछ लोग इस सीन को देखकर आग बबूला हो गए हैं. 

तमन्ना की पिक्चर्स हो रहीं वायरलवेब सीरीज जी करदा में तमन्ना भाटिया के स्क्रीन ग्रैब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें तमन्ना धमाकेदार बोल्ड सीन करते हुए नजर आ रही हैं. इस सीरीज में तमन्ना के टॉपलेस सीन चर्चाओं में हैं. नेटिजन्स ट्विटर पर तमन्ना को लताड़ लगा रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट किया, 'ऐसी भी क्या मजबूरी थी आपकी, आपसे कभी ये एक्सपेक्ट नहीं किया था'.

'करियर की दूसरी पारी में तमन्ना'सोशल मीडिया पर तमन्ना को ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'तमन्ना भाटिया अपने करियर की दूसरी पारी में हैं. वो जी करदा और लस्ट स्टोरिज 2 जैसी वेब सीरीज में इंटीमेट सीन कर रही हैं! घिनौने और घटिया किरदारों को चुनने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए.'

 

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहीं तमन्नाएक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'बाहुबली में एसएस राजामौली के साथ काम करने वाली तेलुगु एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अब अश्लील लस्ट स्टोरीज 2 जैसी फिल्में कर रही हैं. उर्दूवुड में आने के बाद उनके लिए ऐसा नैतिक पतन हुआ. साउथ इंडस्ट्री के हर एक्टर को BoycottBollywood को सपोर्ट करना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: Adipurush Preview: क्या प्रभास की फिल्म तोड़ेगी इंडियन बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स? क्या कहते हैं आंकड़े