मुंबई : प्रतिभाशाली अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रंग के आधार पर अपने साथ भेदभाव होने के संकेत दिए हैं. नवाजुद्दीन (43) का नाम बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेताओं में शामिल किया जाता है. उन्होंने अपने ट्वीट में भले ही किसी का नाम नहीं लिया लेकिन ऐसा लगता है कि उनका पोस्ट किसी एक की ओर इशारा करता है.
नवाज ने ट्वीट किया ‘‘मुझे यह महसूस कराने के लिए धन्यवाद कि मुझे गोरे और सुंदर लोगों के साथ नहीं लिया जा सकता क्योंकि मैं सांवला हूं और सुंदर नहीं दिखता. लेकिन मैंने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया.’’ प्रतीत होता है कि उनका यह पोस्ट ‘‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’’ के निर्देशक संजय चौहान के हाल के बयान के जवाब में है. चौहान ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा कहा था कि चित्रांगदा के फिल्म छोड़ने के बाद उन्होंने नई अभिनेत्री की तलाश की जो नवाज के लुक्स और व्यक्तित्व के साथ ठीक लगे . उन्होंने कथित तौर पर कहा था, ‘‘ हम नवाज के साथ गोरे और सुंदर लोगों को कास्ट नहीं कर सकते. ये बहुत खराब लगेगा. उनके साथ जोड़ी बनाने के लिए आपको अलग नैन नक्श और व्यक्तित्व वाले लोगों को लेना होगा.’’ गौरतलब है कि पिछले साल एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने सुंदरता की तुलना में प्रतिभा को ज्यादा प्राथमिकता देने के लिए फिल्म जगत की तारीफ की थी. यहां देखें ‘‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’’ का ट्रेलर...