मुंबई: करण जौहर ने जब से अपने निर्देशन में बनने वाली मल्टी स्टारर फिल्म ‘तख्त’ का एलान किया है, तभी से उनके चाहने वाले इस फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी खबर का भी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. अब फिल्म के अभिनेता विक्की कौशल ने कहा है कि ‘तख्त’ की टीम अगले साल फरवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए जोरशोर से तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि वह बड़े सितारों के साथ स्क्रीन साझा करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


करण जौहर के निर्देशन वाली ‘तख्त’ मुगल काल पर आधारित है और यह मुगल शासक औरंगजेब और उनके भाई दारा शिकोह के बीच के रिश्तों की कहानी है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर जैसे कई दिग्गज कलाकार हैं.



(तस्वीर: IIFA)

विक्की ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम फरवरी में ‘तख्त’ की शूटिंग शुरू करेंगे, इसके लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इससे पहले मैं ‘उधम सिंह’ पूरी करुंगा और फिल्म ‘तख्त’ की शूटिंग शुरू करुंगा.’’


उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत उत्साहित हूं. यह बड़े सितारों के साथ बड़ी फिल्म है. हम एक ही परदे पर आएंगे और मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं. हम सब बहुत खुश हैं और मैं इसके शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं.’’