नई दिल्ली: बी टाउन के सबसे लोकप्रिय स्टार किड तैमूर अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है. इस वीडियो में करीना कपूर खान और सैफ अली खान के छोटे नवाब पापा संग फुटबॉल खेलते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में तैमूर फुटबॉल पर किक जमाते नजर आ रहे हैं. तैमूर कभी फुटबॉल पर किक जमाते हैं तो कभी उसे हाथ में उठा लेते हैं. वीडियो वाकई काफी क्यूट है. वीडियो में कुछ लोग बैडमिंटन खेलते भी दिखाई दे रहे हैं.

निक जोनास के बर्थडे पर देखिए मंगेतर प्रियंका चोपड़ा संग उनका बदला लुक, हर तरफ हैं चर्चे

वहीं एक और वीडियो भी तैमूर का इस दौरान का सामने आया है जिसमे खेलते समय उनकी नैनी उन्हें पानी पिलाती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं तैमूर खेल में इतने मस्त हैं कि वो पानी भी पीने के मूड में नहीं हैं.

बता दें कि तैमूर दिसंबर में दो साल के गो जाएंगे. तैमूर एक ऐसे स्टार किड है जो अपने जन्म के साथ ही लोकप्रियता में काफी आगे निकल गए हैं. किसी भी दूसरे स्टार किड के मुकाबले तैमूर सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहते हैं. जरा सी उम्र में इतनी लोकप्रियता पाने वाले तैमूर एक मात्त बच्चे हैं. शादी के बंधन में बंधे सुमीत व्यास और एकता कौल, ये रही स्टार वेडिंग की सबसे पहली Photos और Videos

तैमूर अली खान के नाम से लेकर उनके स्कूल जाने तक, उनकी हर बात जमकर वायरल हुई है. घर से निकलते ही तैमूर को कैमरों में केद करने के लिए पैपराजी में होड़ सी लग जाती है. वहीं इस उम्र में तैमूर पैपराजी और लाइमलाइट को हैंडल करना भी सीख गए हैं. कैमरो को देखते ही तैमूर एक टक उन्हें देखते रहते हैं और बेहद क्यूट पोज भी देते है. ऐसे में आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिय पर वायरल होती रहती हैं.

देर रात विदेश से लौटीं ऐश्वर्या राय, एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे अभिषेक बच्चन

सैफ अली खान की बात करें तो उनकी सुपरहिट वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के सीजन 2 की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. इससे पहले वे फैमिली के साथ समय गुजार रहे हैं. कुछ दिन पहले वे करीना कपूर खान, तैमूर, सोहा अली खान और कुणाल खेमू के साथ छुट्टियां इंजॉय करते नजर आए थे. अब वे तैमूर के साथ खेल के मैदान में समय गुजारते दिखे. सैफ अली खान की अगली फिल्म 'बाजार' है.

Video: गणपति विसर्जन पर शिल्पा ने किया ढोल पर खूब भांगड़ा, तो साथ में नाचीं सलमान और अरबाज की गर्लफ्रेंड